Advertisement

T20 WC, Ind Vs Sco: धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में Team India ने लगाई छलांग, जानें क्या कहता है NRR का गणित

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने लगातार दो बड़ी जीत दर्ज की है. इस विजय अभियान के साथ एक बार फिर भारत का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता खुला है, हालांकि ये अभी भी मुश्किल है. लेकिन इसके पीछे का गणित क्या है, जानिए...

T20 WC: Ind Vs Sco (Virat Kohli, Ravindra Jadeja) PTI T20 WC: Ind Vs Sco (Virat Kohli, Ravindra Jadeja) PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • टीम इंडिया की लगातार दो बड़ी जीत
  • नेट-रनरेट में टीम इंडिया को बड़ा फायदा

T20 WC, Ind Vs Sco: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी की है. अफगानिस्तान को हराने के बाद अब भारत ने स्कॉटलैंड पर भी बड़ी जीत हासिल की है. दो धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट-रनरेट भी बेहतर हो गया है, ऐसे में अब सेमीफाइनल की उम्मीद फिर से जगने लगी है. लेकिन क्या ये रास्ता इतना आसान है, इसको भी समझना होगा. 

टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलराउट कर दिया था. भारत को न्यूजीलैंड के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए इस टारगेट को 53 बॉल में, अफगानिस्तान के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए 43 बॉल में टारगेट को पार करना था. टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और सिर्फ 7 ओवर के अंदर ही कर लिया.  

टीम इंडिया की स्कॉटलैंड पर इस जीत के साथ ग्रुप-2 की प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. खास बात ये है कि भारत का नेट-रनरेट अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है. यानी अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट-रनरेट पर बात आती है, तब टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है. 

Advertisement

ग्रुप-2 में सबसे बेहतर नेट-रनरेट, लेकिन अभी चाहिए चमत्कार...

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ भारत के 4 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि उसका नेट-रनरेट +1.619 हो गया है. भारत का नेट-रनरेट अब ग्रुप-2 में सबसे बेस्ट हो गया है. हालांकि, वह अभी तीसरे नंबर पर ही है. साथ ही प्वाइंट के मामले में न्यूजीलैंड से 2 प्वाइंट पीछे है. 

अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा. लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड को भी अपना मुकाबला हारना होगा. अगर अफगानिस्तान किसी भी तरह न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो टीम इंडिया को नेट-रनरेट के जरिए एक बड़ी मदद मिल सकती है. 

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना कैसे संभव...

  • टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए
  • अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे
  • ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 प्वाइंट होंगे
  • तब नेट-रनरेट का काम शुरू होगा, ऐसे में इंडिया को फायदा होगा

 

Advertisement

स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बॉलर्स पूरे रंग में दिखे, यही कारण रहा कि स्कॉटलैंड सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन बॉलिंग की. टीम इंडिया को सिर्फ 86 रनों का टारगेट मिला था, जिसे रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार बैटिंग के दम पर सिर्फ 39 बॉल में पूरा कर लिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement