Advertisement

T20 WC: लगातार दो हार, बैटिंग लाचार... टीम इंडिया पर फैंस का वार!

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय फैंस को विराट ब्रिगेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन लगातार दो हार ने उनकी उम्मीदों को तोड़कर रख दिया है. रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. 

Indian Fans (getty) Indian Fans (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • भारत को मिली लगातार दूसरे मैच में हार
  • हार के बाद फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय फैंस को विराट ब्रिगेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन लगातार दो हार ने उनकी उम्मीदों को तोड़कर रख दिया है. रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

दुबई में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 110 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम ने 33 गेंदें शेष रहते 111 रन बनाकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भी भारत को दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

भारत में फैंस के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, उससे भी बढ़कर है. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद सबको उम्मीद थी कि भारत जरूर पलटवार करेगा, लेकिन जल्द ही एहसास हो गया कि इस मुकाबले में भी कुछ बदलेगा नहीं. अब भारत की हार के बाद फैंस ने ट्विटर का सहारा लिया और कुछ मजेदार ट्वीट्स किए. 

भारत का अगला मैच अफगानिस्तान से

अब दूसरी हार के साथ ही भारत टीम अपने दम पर अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है. इसके लिए अब टीम इंडिया को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. विराट ब्रिगेड का अब अगला मुकाबला 3 नवंबर को अफगानिस्तान से होना है. इसके बाद भारतीय टीम 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया का सामना करेगी.

अभी टीम इंडिया पांचवें नंबर पर

Advertisement

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. उसने 3 मैचों में दो जीत दर्ज करके अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement