Advertisement

T20 WC, ENG Vs SL: जोस बटलर का धमाल, आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक

T20 WC, ENG Vs SL: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस टी-20 वर्ल्डकप का पहला शतक जड़ दिया है. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ बटलर ने धुआंधार पारी खेली.

T20 WC: Jos Buttler T20 WC: Jos Buttler
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप में जोस बटलर का शतक
  • अपनी पारी में 6 छक्के, 6 चौके लगाए

T20 WC, ENG Vs SL: टी-20 वर्ल्डकप-2021 का पहला शतक इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम रहा. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार पारी खेली और नाबाद 101 रन बनाए. ये इस टी-20 वर्ल्डकप का पहला शतक है, जो सुपर-12 राउंड के इस अहम मुकाबले में आया है. 

जोस बटलर ने अपना शतक आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर पूरा किया. इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले जोस बटलर चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी में जोस बटलर ने कुल 67 बॉल खेलीं और 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के, 6 चौके जड़े. 
 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की शुरुआती पारी कुछ लड़खड़ा गई थी, ऐसे में जोस बटलर ने एक मोर्चा संभाले रखा और आखिरी ओवर्स में रनों की गति को बढ़ाया. जॉस बटलर ने अपनी शुरुआती 30 बॉल पर सिर्फ 24 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 37 बॉल पर 77 रन बना डाले. 

जोस बटलर की ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि अब उनके नाम टेस्ट, वनडे और टी-20 यानी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. इसी पारी में जोस बटलर टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. 
 

इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में शतक
•    एलेक्स हेल्स – 116 (2014) 
•    डेविड मलान – 103 (2019)
•    लियाम लिविंगस्टोन – 103 (2021)
•    जोस बटलर – 101 (2021) 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement