Advertisement

T20 WC: ‘मेंटर धोनी’ की क्लास, जब फील्डिंग कर रही थी टीम तब पंत को दिया विकेटकीपिंग का मंत्र

टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेल रही थी, तब एक खास नजारा देखने को मिला. महेंद्र सिंह धोनी बाउंड्री पर ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के टिप्स देते नज़र आए.

MS Dhoni, Rishabh Pant MS Dhoni, Rishabh Pant
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया का वॉर्म-अप मैच
  • पंत के साथ एमएस धोनी ने की लंबी बातचीत

MS Dhoni: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई बड़े प्लेयर्स को आराम दिया. जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तब मैदान पर एक ऐसा नज़ारा दिखा जो टीवी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर छा गया. 

भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ लंबी चर्चा करते हुए नज़र आए. एमएस धोनी यहां पर पंत को विकेटकीपिंग से जुड़े टिप्स दे रहे थे, लगातार उन्हें प्रैक्टिस करवाते हुए दिख रहे थे. 

Advertisement

बता दें जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब ऋषभ पंत की टीम में नई-नई एंट्री हुई थी. शुरुआत में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर काफी सवाल खड़े किए जाते थे, मैदान में फैंस द्वारा उन्हें हूट भी किया जाता था. 

लेकिन पिछले कुछ वक्त में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में काफी सुधार आया है. अब जब महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान विकेटकीपर की टीम इंडिया में बतौर मेंटर एंट्री हुई है, तब ऋषभ पंत को उनसे मंत्र लेने का लाभ मिल रहा है. पंत पहले भी कह चुके हैं कि वह एमएस धोनी को ही अपना सबसे बड़ा हीरो मानते हैं.

खास बात ये भी है कि महेंद्र सिंह धोनी खुद कभी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस नहीं करते थे, उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस ना के बराबर ही करते थे. लाइव मैच में इस तरह एमएस धोनी की क्लास को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था, ऐसे में जीत के साथ धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल सभी लोग इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि धोनी के आने से ड्रेसिंग रूम में काफी पॉजिटिव माहौल है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement