Advertisement

T20 World Cup, NZ vs AFG: अफगानिस्तान नहीं झेल पाया दबाव, न्यूजीलैंड ने मात देकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

aajtak.in | अबु धाबी | 07 नवंबर 2021, 7:18 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 124 रन बनाए. जवाब में किवी टीम ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है.

हाइलाइट्स

  • T20 वर्ल्ड कप में आज NZ-अफगानिस्तान का मैच 
  • अबु धाबी में है दोनों टीमों के बीच टक्कर 
  • AFG ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया
  • NZ ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. फिर केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने 68 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

 

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

NZ सेमीफाइनल में

Posted by :- Anurag Jha
6:37 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का सफर समाप्त

Posted by :- Anurag Jha
6:35 PM (3 वर्ष पहले)

NZ ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से दी मात

Posted by :- Anurag Jha
6:24 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को चमत्कार की आस

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 108 रन है. कप्तान केन विलियमसन 36 और डेवोन कॉनवे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
6:14 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर- 91/2

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 91 रन है. कप्तान केन विलियमसन 27 और डेवोन कॉनवे 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर- 63/2 

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. कप्तान केन विलियमसन 14 और डेवोन कॉनवे तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

यहां क्लिक करें- T20 WC: जिस मैदान में खेला जा रहा AFG-NZ का मैच, उसके पिच क्यूरेटर की संदिग्ध हालात में मौत

5:54 PM (3 वर्ष पहले)

NZ को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

57 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल (28) को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 9 ओवर के बाद NZ का स्कोर - 58/2. 

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 45 रन 

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 24 और कप्तान केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

यहां क्लिक करें- T20 WC, NZ Vs AFG: नजीबुल्लाह ने अकेले लड़ी अफगानिस्तान के लिए लड़ाई, जल्दबाजी में लिया‘शॉर्ट रन’

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

NZ को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

26 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट कराया. 

Advertisement
5:17 PM (3 वर्ष पहले)

NZ की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने सात रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 4 और मार्टिन गुप्टिल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर मोहम्मद नबी ने डाला. 

5:08 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha
5:01 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को लगातार तीन झटके

Posted by :- Anurag Jha

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी (14) को टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान (73 रन) को ट्रेंट बोल्ट ने जिमी नीशम के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर चौथी गेंद पर बोल्ट ने करीम जन्नत (2) को ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट करा दिया. 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 122-7 रन है. 

4:45 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का स्कोर -96/4

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 96 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 54 और मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

नजीबुल्लाह जादरान की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

नजीबुल्लाह जादरान ने 33 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है.

Advertisement
4:37 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का स्कोर - 87/4

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 49 और मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का स्कोर - 66/4

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 31 और मोहम्मद नबी 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

NZ को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

10वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुलबदीन नईब 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नईब को ईश सोढ़ी ने बोल्ड आउट कर दिया है. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 56/4 रन है. 

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का स्कोर -48/3

Posted by :- Anurag Jha

नौ ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 21 और गुलबदीन नईब 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 23 रन

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन है. गुलबदीन नईब पांच और नजीबुल्लाह जादरान चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
3:56 PM (3 वर्ष पहले)

NZ को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

छठे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज (6) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. गुरबाज को टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

चौथे ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजई (2) भी पवेलियन लौट गए हैं. जजई को ट्रेंट बोल्ट ने सेंटनर के हाथों कैच आउट कराया. चार ओवरों के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 16/2 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज और गुलबदीन नईब चार-चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. मोहम्मद शहजाद (4) को एडम मिल्ने ने विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. 

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

AFG का स्कोर -7/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवरों के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात रन है. हजरतुल्लाह जजई 1 और मोहम्मद शहजाद 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz: NZ के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये युवा खिलाड़ी, IPL से चमकी किस्मत

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

AFG की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

अफगनिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला. 

 

Advertisement
3:26 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
3:16 PM (3 वर्ष पहले)

मुजीब उर रहमान की हुई वापसी

Posted by :- Anurag Jha
3:12 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान.

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

AFG ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया

Posted by :- Anurag Jha
2:51 PM (3 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची NZ की टीम

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
2:48 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha