न्यूजीलैंड की जीत में ओपनर डेरिल मिचेल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 47 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जिमी नीशम 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नीशम को आदिल राशिद ने इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया. नीशम ने 11 गेंदों की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया. आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 20 रन बनाने हैं.
ओपनर डेरिल मिचेल ने 41 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह मिचेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 133 रन है. डेरिल मिचेल 46 रन और जिमी नीशम 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जॉर्डन के इस ओवर में 23 रन बने.
16वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर चुका है. ग्लेन फिलिप्स (2) को लियाम लिविंगस्टोन ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन है. डेरिल मिचेल 45 रन और ग्लेन फिलिप्स दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है. डेवोन कॉनवे 46 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट हो गए.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है. डेवोन कॉनवे 44 और डेरिल मिचेल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच की साझेदारी 78 रनों की हो चुकी है.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 33 और डेरिल मिचेल 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मार्क वुड के इस ओवर में 15 रन बने.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 26 और डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 21 और डेवोन कॉनवे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 14 और डेरिल मिचेल 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Pak Vs Aus: रवि शास्त्री की इस बात से सहमत हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान केन विलियमसन आउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस वोक्स ने आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. केन विलियमसन 5 और डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर चुका है. मार्टिन गुप्टिल (4) को क्रिस वोक्स ने मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया.
19 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं. मोईन अली 45 और लियाम लिविंगस्टोन 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. मोईन अली 35 और लियाम लिविंगस्टोन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
16वें ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. डेविड मलान 42 रन बनाकर साउदी की बॉल पर डेवोन कॉनवे को कैच थमा बैठे.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन है. डेविड मलान 34 और मोईन अली 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 28 और मोईन अली 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है. डेविड मलान 15 और मोईन अली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन है. डेविड मलान 10 और मोईन अली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
नौवें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. जोस बटलर 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन है. जोस बटलर 22 और डेविड मलान 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- Hardik Pandya: अब हार्दिक का क्या होगा? फिटनेस ने दगा दिया, टीम इंडिया से पत्ता कटा...
छठे ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. जॉनी बेयरस्टो (13 रन) को एडम मिल्ने ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया.
5 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है. जोस बटलर 19 और जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
4 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. जोस बटलर 17 और जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बोल्ट के इस ओवर में 16 रन आए.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. जॉनी बेयरस्टो 7 और जोस बटलर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz: संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी? सिलेक्शन ना होने पर ट्वीट की ये फोटो, शुरू हुआ ट्रेंड
पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. जोस बटलर 5 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी डाल रहे हैं.
इंग्लैंड (प्लेइंग XI): जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, मोईन अली, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
यहां क्लिक करें- Nisha Dahiya Murder: सर्बिया से मेडल जीतकर लौटी थीं निशा दहिया, सुबह ही PM मोदी ने दी थी बधाई
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय चोट के चलते टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. जेसन रॉय की जगह टीम में जेम्स विन्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया है