Advertisement

T20 WC: PAK की हार के बाद‌ 'ओ भाई मारो...' वाले शख्स का बुरा हाल, कहा- मेरा घर...

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम का शानदार सफर समाप्त हो गया. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में  बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Shoaib Malik, Babar Azam and Shadab Khan (Getty) Shoaib Malik, Babar Azam and Shadab Khan (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • AUS ने पाकिस्तान को हरा फाइनल में जगह बनाई
  • PAK की हार के बाद मोमिन शाकिब का वीडियो वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम का शानदार सफर समाप्त हो गया. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में  बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अहम मुकाबले में टीम की किस्मत दगा दे गई.

पाकिस्तान की हार के बाद करोड़ो पाकिस्तानी फैंस निराश हैं. ऐसे ही एक प्रशंसक मोमिन शाकिब का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाक की हार के बाद स्टेडियम में निराश बैठे हुए हैं. शाकिब ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में शाकिब कह रहे हैं, 'मेरा घर जाने को दिल नहीं करता है. मैच हारें हैं तो दुख तो होगा ना. लेकिन बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है ब्वाइज ने. बैक टू बैक मैच जितवाए हैं. मुझे इनसे कोई गिला शिकवा नहीं है, बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है इन्होंने. ये हमारे चैम्पियंस हैं, जिन्हें हमलोग प्यार करते हैं. आज का मैच भी हम अच्छा खेले. जीत जाते तो‌ अच्छा होता, लेकिन हम उन्हें प्यार करते हैं.'

मोमिन शाकिब वही शख्स हैं जिनका 'मारो, मुझे मारो' वीडियो वायरल हुआ था. 2019 वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद उनका यह वीडिया वायरल हुआ था. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी टीम के झंडे के साथ जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को हराया था. इससे पहले खेले गए सभी 12 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई थी. दुबई में ही खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement