Advertisement

अपराजेय टीम नहीं जीत पाई कोई भी T20 WC, पाकिस्तान ने फिर दोहराया इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को पलटकर देखा जाए तो कोई भी टीम अजेय रहते हुए खिताब नहीं जीत सकी. यह सिलसिला इस बार भी बदस्तूर जारी है. इस साल फाइनल में पहुंचने वाली टीमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप मुकाबले में क्रमशः पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Pakistan Team (getty) Pakistan Team (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगा फाइनल मुकाबला 
  • दोनों ही टीमें पहली बार T20 WC का खिताब जीतने उतरेंगी 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त फाइनल का टिकट हासिल किया था. यह बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को पलटकर देखा जाए तो कोई भी टीम अजेय रहते हुए खिताब नहीं जीत सकी. यह सिलसिला इस बार भी जारी है. इस साल फाइनल में पहुंचने वाली टीमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप मुकाबले में क्रमशः पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के पास इस बार अजेय रहते हुए खिताब जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी.

Advertisement

साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. लेकिन इस दौरान उसे न्यूजीलैंड के हाथों ग्रुप मुकाबले में 10 रनों से हार मिली थी. फिर साल 2009 में हुए अगले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराकर चैम्पियन बनी थी. लेकिन इस खिताबी सफर के दौरान उसे इंग्लैंड और श्रीलंका के हाथों ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था. उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात दे दी. हालांकि, ग्रुप चरण के मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों इंग्लिश टीम को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. खास बात यह है कि उस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों ही वेस्टइंडीज को ग्रुप मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. इस खिताबी सफर में श्रीलंकाई टीम को इकलौती हार इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी. इसके बाद साल 2016 में हुए पिछले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब जीता था. चौंकाने वाली बात यह है कि चैम्पियन वेस्टइंडीज को सुपर-10 के मैच में अफगानिस्तान के हाथों छह रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement