Advertisement

T20 WC: विदाई पर बोले रवि शास्त्री- हमने हर टीम को घर में जाकर हराया, राहुल द्रविड़ पर दिया ये बयान

रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ बतौर कोच सफर खत्म हो गया है. नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले रवि शास्त्री ने अपने सफर पर बात की. रवि शास्त्री ने कहा कि हमने दुनिया की सबसे बेस्ट टीम तैयार की है.

T20 WC: Ravi Shastri (Getty) T20 WC: Ravi Shastri (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ सफर खत्म
  • पांच साल तक रहे टीम इंडिया के हेड कोच

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को भारतीय टीम अपना आखिरी मैच खेल रही है. रवि शास्त्री का बतौर भारतीय टीम के कोच भी ये आखिरी मैच ही है. ऐसे में रवि शास्त्री ने इस मैच से पहले अपने करियर पर बात की. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने दुनिया की बेस्ट टीम तैयार की है, जिसने हर टीम को उनके घर पर जाकर हराया है. 

Advertisement

अपने कोचिंग कार्यकाल पर रवि शास्त्री ने कहा, ‘ये सफर काफी शानदार रहा, जब मैंने ये काम संभाला तब सोचा था कि बदलाव लाना है और शायद वो आ चुका है. कभी-कभी जिंदगी में सिर्फ ये मायने नहीं रखता है कि आपने क्या हासिल किया, ये भी जरूरी है कि आप कहां से आए हो. पिछले पांच साल में टीम इंडिया ने जो हासिल किया है, वह शानदार है.’

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि हमारी टीम ने हर फॉर्मेट में बेहतरीन परफॉर्म किया और क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेस्ट टीम बनकर साबित हुई. हमने हर फॉर्मेट में अच्छा किया, लेकिन टेस्ट मैच में दुनियाभर में जाकर जीत हासिल करना सबसे खास रहा. हमने हर टीम को हराया है, हर फॉर्मेट में हराया और खास बात है कि उनके घर पर जाकर हराया है. 

Advertisement

राहुल द्रविड़ पर क्या कहा?
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, इसपर रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें विरासत में एक बेहतरीन टीम मिल रही है. विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से टीम इंडिया पर बदलाव का असर नहीं पड़ेगा. रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि उनके अनुभव का भारतीय टीम का फायदा मिलेगा और वह आने वाले वक्त में टीम को बेहतर ही बनाएंगे. 

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने 2017 के बाद भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था. तब से अबतक रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ही टीम इंडिया को लेकर आगे बढ़ रही थी. रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज जीती है जो ऐतिहासिक रहा. हालांकि, वह कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. 

रवि शास्त्री के अलावा भरत अरुण, आर. श्रीधर भी टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया से विदाई लेंगे. रवि शास्त्री की जगह अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. भारत-न्यूजीलैंड की होने वाली सीरीज में राहुल द्रविड़ ही कोच होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement