Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर? जानें इस दिग्गज की राय

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान से करेगा. 24 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.

Ravindra Jadeja. (Getty) Ravindra Jadeja. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • उथप्पा का मानना है कि इस समय जडेजा सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं
  • विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान से करेगा. 24 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इससे पहले पहले आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भाग लिया.

2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा का मानना है कि इस समय रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं और वह मौजूदा आईसीसी टी 20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.

Advertisement

रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'रवींद्र जडेजा इस समय भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. उन्होंने वास्तव में अपने खेल को विकसित किया है. जिस तरह से वह आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हैं और खेल खत्म करते हैं, उन्होंने बहुत सुधार किया है. जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक हैं और स्पिनर्स के अनुकूल विकेट पर गेंद से घातक हो सकते हैं. 

उथप्पा ने आगे बताया, 'जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, आप जानते हैं कि वह एक या दो लेवल ऊपर हैं. वह इसे मैदान में दिखा रहा हैं और आपको असंभव मैच जिता रहे हैं. विकेट से थोड़ी बहुत मिलने पर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए शामत बन सकते हैं. वह हमारे दल के एक अहम हिस्सा हैं.' 

गौरतलब है कि उथप्पा आईपीएल 2021 जीतने वाली चेन्नई टीम का अहम हिस्सा रहे. उथप्पा का मानना है कि दुबई का मौसम ठंडा हो रहा है और इसलिए टी 20 विश्व कप में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'दुबई में मौसम बदल गया है और ठंड बढ़ रही है. इसका मतलब है कि ओस का रोल काफी अहम होगा, क्योंकि हम काफी दिनों से रेगिस्तान में हैं और यहां क्रिकेट खेल रहे हैं. जब पारा गिरता है तो यह बहुत तेजी से गिरता है. इसके चलते ओस एक बहुत महत्वपूर्ण कारक होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement