Advertisement

T20 WC: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने; तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड

शाकिब ने ये कारनामा यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कर दिखाया. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनकी उसी किफायती गेंदबाजी ने उन्हें लसिथ मलिंगा से आगे कर दिया.

शाकिब अल हसन ने तोड़ दिया लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड शाकिब अल हसन ने तोड़ दिया लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • शाकिब अल हसन ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया
  • टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया. शाकिब इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उनके नाम कुल 108 विकेट हो गए हैं. ये मलिंगा के लिए विकेटों से एक ज्यादा हैं. 

शाकिब ने मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Advertisement

शाकिब ने ये कारनामा यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कर दिखाया. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनकी उसी किफायती गेंदबाजी ने उन्हें लसिथ मलिंगा से आगे कर दिया. अब टी20 में विकटों के लिहाज से अगर शाकिब अल हसन सबसे आगे हैं, तो वहीं दूसरे नंबर 107 विकटों के साथ मलिंगा खड़े हैं. वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जिन्होंने 99 विकेट चटकाए हैं. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने अपने नाम 98 विकेट किए हैं. 

शाकिब के शानदार करियर पर एक नजर

टी20 में विकटों के लिहाज से टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. वर्तमान में बुमराह, शमी और चहल जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी20 में शाकिब के रिकॉर्ड को तोड़ना अभी चुनौती है. वैसे शाकिब अल हसन के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड बन गया है. उनके पूरे करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अब तक अपने बल्ले से 12 हजार से ज्यादा रन बना डाले हैं. ये आंकड़ा उन्होंने तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए हासिल किया है. वहीं गेंदबाजी के मामले में भी उनके रिकॉर्ड गजब दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 600 विकेट अपने नाम कर डाले हैं. इसमें टेस्ट में 215, वनडे में 277 और टी20 में 108 विकेट शामिल हैं. उनके ये स्टैट्स इतने कमाल हैं कि उन्होंने इस मामले में इमरान खान, जैक कैलिस और कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement