Advertisement

शोएब अख्तर को ऑन एयर इस्तीफा देना पड़ा भारी, PTV ने भेजा 100 मिलियन का मानहानि नोटिस

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ उनका विवाद हो गया था. जिसके बाद शोएब अख्तर ने लाइव टीवी शो में ही इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.

Shoaib Akhtar (getty) Shoaib Akhtar (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • PTV स्पोर्ट्स ने शोएब अख्तर को भेजा नोटिस
  • अख्तर ने भी कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ उनका विवाद हो गया था. जिसके बाद शोएब अख्तर ने लाइव टीवी शो में ही इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. अब पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (PTVC) ने इस दिग्गज गेंदबाज को 100 मिलियन रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. 

Advertisement

मानहानि नोटिस में पीटीवीसी ने शोएब अख्तर को तीन महीने के वेतन के बराबर 33,33,000 रुपये की राशि के साथ-साथ नुकसान के रूप में 100 मिलियन रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए कहा है. अन्यथा, पीटीवी सक्षम क्षेत्राधिकारी अदालत में अख्तर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है.

नोटिस में कहा गया है, 'क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होगा. जबकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को ऑन एयर इस्तीफा दे दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीटीवी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.' 

नोटिस में आगे जोड़ा गया है,  'शोएब अख्तर ने पीटीवी प्रबंधन को बिना सूचना दिए टी20 विश्व कप टेलीकास्ट के दौरान दुबई छोड़ दिया था. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक भारतीय चैनल के टीवी शो पर उपस्थिति ने भी पीटीवी को काफी नुकसान पहुंचाया है.' 

Advertisement

अख्तर ने इस नोटिस को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'मैं एकदम निराश हूं. जब मैं पीटीवी के लिए काम कर रहा था, तब मेरे सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रहने के बाद उन्होंने अब मुझे एक रिकवरी नोटिस भेजा है.  मैं एक फाइटर हूं और हार नहीं मानूंगा और इस कानूनी लड़ाई का सामना करूंगा.  मेरे वकील अबुजार सलमान खान नियाजी कानून के मुताबिक इसे आगे बढ़ाएंगे.' 

Utterly Disappointed. After miserably failing to safeguard my respect & repute while i was working for PTV, they have now sent me a Recovery Notice. I am a fighter & will not give up & fight this legal battle. My lawyer @SalmanKNiazi1 will take this forward according to law.

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 7, 2021

... क्या था विवाद?

विवाद उस समय शुरू हुआ जब अख्तर से शो के होस्ट नियाज ने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में गड़बड़ी की है. अख्तर इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने शो के होस्ट की लाइन को नजरअंदाज करते हुए तेज गेंदबाजों हारिश रऊफ और शाहीन आफरीदी के बारे में बात करने का फैसला किया. 

इसी बीच डॉ. नौमान ने शोएब अख्तर से कहा, 'आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं ये नहीं कहना चाहता. लेकिन अगर आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं.' इसके बाद शोएब अख्तर ने लाइव शो में ही इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. पिछले दिनों नौमान नियाज ने इस विवाद पर शोएब अख्तर से माफी मांग ली थी. 

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement