Advertisement

Shoaib Akhtar: ‘All is well’, शोएब अख्तर ने स्वीकारी PTV के एंकर की माफी, इमरान के मंत्री ने कराई सुलह

टी-20 वर्ल्डकप के दौरान एक शो में शोएब अख्तर और PTV के एंकर की बहस हुई थी, तब शोएब ने लाइव टीवी पर इस्तीफे का ऐलान किया था. अब पाकिस्तान सरकार में मंत्री ने दोनों के बीच सुलह करवाई है.

फवाद चौधरी, शोएब अख्तर और डॉ. नौमान फवाद चौधरी, शोएब अख्तर और डॉ. नौमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • शोएब अख्तर और नौमान नियाज में हुई सुलह
  • पाकिस्तान के मंत्री ने करवाई दोनों की मुलाकात

Shoaib Akhtar:  पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्डकप के बीच में पाकिस्तान के PTV चैनल से ऑन-स्क्रीन इस्तीफा दे दिया था. शोएब का आरोप था कि चैनल के एंकर डॉ. नौमान नियाज़ ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.

पाकिस्तान सरकार में मंत्री डॉ. फवाद चौधरी ने ये सुलह करवाई है. पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीनों की एक तस्वीर साझा कि और लिखा कि “All is well that ends well.” 

Advertisement

खुद शोएब अख्तर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वह डॉ. नौमान नियाज़ की माफी स्वीकार करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस बात को भूलकर आगे बढ़ते हैं. 

दरअसल, टी-20 वर्ल्डकप से जुड़े एक शो के दौरान डॉ. नौमान नियाज़ और शोएब अख्तर के बीच बहस हो गई थी. इसी से खफा होकर शोएब अख्तर ने तभी लाइव टीवी पर इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान शो में विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे पूर्व खिलाड़ी भी बैठे थे. 

तब डॉ. नियाज ने शोएब अख्तर को कहा था कि आप कुछ बेरुखी से बात कर रहे हैं, मैं ये नहीं कहना चाहता कि आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं.  इसी के बाद शोएब ने इस्तीफा दिया था. बाद में पीटीवी ने शोएब को लीगल नोटिस भी भेजा था और इस तरह लाइव इस्तीफा देने पर आपत्ति जताई थी. 

Advertisement

जिओ न्यूज के मुताबिक, डॉ. नौमान नियाज ने अपनी भूल को स्वीकारा और शोएब अख्तर से माफी मांगी. जिसके बाद पाकिस्तान के सीनियर पत्रकारों ने शोएब अख्तर और फवाद चौधरी की बैठक करवाई. फवाद ने ही अपने घर पर डॉ. नौमान नियाज़ को बुलाया और फिर मुद्दे को खत्म करवाया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement