
WT20: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले महामुकाबले से पहले आजतक के सलाम क्रिकेट में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर एक मंच पर आए. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
शोएब अख्तर ने कहा कि 24 अक्टूबर को होने वाले मैच का प्रेशर भारत पर ज्यादा है, लेकिन हम अपना पूरा गुस्सा न्यूजीलैंड पर उतारेंगे. हमें आप पर गुस्सा नहीं है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. वो हमारे घर पर जो मैच हो रहे थे, उन्हें छोड़कर चले गए.
आपको बता दें कि सितंबर, 2021 में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. कई वर्षों के बाद ये पहली बार था जब कोई विदेशी टीम पाकिस्तान सीरीज खेलने पहुंची हो. लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड ने सीरीज खेलने से इनकार कर दिया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया कि उनके पास सुरक्षा को लेकर खतरे का अलर्ट आया है, ऐसे में उनके देश ने उन्हें वापस आना बेहतर कहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम तुरंत पाकिस्तान छोड़कर चली गई थी. बाद में न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में भी खेले थे.
तभी से पाकिस्तान अपना सारा गुस्सा न्यूजीलैंड पर उतार रहा है. पीसीबी चीफ रमीज राजा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम समेत कई दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के इस व्यवहार को गलत बताया था.