Advertisement

विराट के कप्तानी छोड़ने पर बोले सौरव गांगुली- मैं सरप्राइज था, हमारी तरफ से नहीं था दबाव

टी-20 वर्ल्डकप विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट होगा, वह एक बल्लेबाज के तौर पर आगे खेलते रहेंगे. इस मसले पर बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वह इस फैसले से सरप्राइज़ थे.

सौरव गांगुली, विराट कोहली (फाइल फोटो: PTI) सौरव गांगुली, विराट कोहली (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • विराट के कप्तानी छोड़ने पर बोले सौरव गांगुली
  • कप्तानी करने में काफी प्रेशर रहता है: गांगुली

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने के फैसले पर हर कोई हैरान था. बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आजतक के मंच सलाम क्रिकेट पर भी ऐसा ही अनुभव बताया है. सौरव गांगुली ने कहा कि वह बिल्कुल हैरान थे, क्योंकि लंबे वक्त से ऐसी बात नहीं हुई थी. 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तब वह सरप्राइज़ हुए थे, क्योंकि लंबे वक्त से ऐसी बात नहीं हुई थी. इंग्लैंड के टूर के बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया था, ये पूरी तरह से उनका ही फैसला बना था. 

Advertisement

सौरव गांगुली बोले कि हमारी तरफ से कोई भी दबाव नहीं था, ना ही कोई दबाव डाला जाता है. ये पूरी तरह से उनकी ही च्वाइस रही थी. पूर्व कप्तान बोले कि खिलाड़ी आज के वक्त में अलग-अलग फॉर्मेट खेलते हैं, तो उनपर प्रेशर होता ही है. भारतीय टीम की कप्तानी का भी अलग प्रेशर रहता है, ऐसे में ये आसान नहीं है.

कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली बोले कि वो भी एक इंसान ही हैं, कोई मशीन नहीं हैं. विराट हर बार शतक नहीं लगाएगा, हर बार फॉर्म किसी का साथ नहीं देती है. लेकिन इतना लंबा करियर है तो ग्राफ ऊपर गया है तो नीचे भी आएगा लेकिन फिर से ऊपर जाएगा. 

आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली पिछले करीब दो साल से अपने शतक का इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली को लगातार शुरुआत मिल रही है, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऐलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement