Advertisement

T20 WC में इस टीम से बचकर रहें सभी बड़ी टीमें, गावस्कर-अकरम ने चेताया

टी-20 वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है और जल्द ही सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी. सुनील गावस्कर और वसीम अकरम ने सभी टीमों को चेतावनी दी है और अफगानिस्तान से बचकर रहने को कहा है.

Sunil Gavaskar (File Pic) Sunil Gavaskar (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप से पहले जुटे दिग्गज
  • अफगानिस्तान से बचकर रहें: अकरम

T20 WC: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए हर टीम को चेतावनी दी है. वसीम अकरम ने सभी टीमों को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बचकर रहने को कहा है. आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट-2021' में वसीम अकरम बोले कि भले ही अफगानिस्तान खुद अगले राउंड में ना जा पाए, लेकिन वह कई टीमों का काम खराब कर सकती है. 

Advertisement

वसीम अकरम ने अफगानिस्तान के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि इस टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ राशिद खान, मुजीब और नूर अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ भी हैं. जिनसे बाकी टीमों को चौकन्ना रहने की जरुरत है. 

क्लिक करें: कोहली-बाबर में कौन बड़ा बल्लेबाज? वसीम अकरम ने दिया ये जवाब

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने युवा चाइनामैन बॉलर नूर अहमद की तारीफ करते हुए कहा कि नूर अहमद की गुगली को समझना बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती है. इसके साथ ही अकरम ने आलराउंडर मोहम्मद नबी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो हार से नहीं डरते हैं और इसका फायदा अफगानिस्तान को अपने ग्रुप राउंड के मुकाबलों में जरूर मिलेगा.

वसीम अकरम के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अफगानिस्तान टीम की जमकर तारीफ की. गावस्कर के मुताबिक, अफगानिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, उनपर बड़ी टीमों के मुकाबले दबाव काफी कम है जिसका फायदा जरूर मिलेगा. 

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा कि बाकी बड़ी टीमों के पास अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को परखने के लिए शायद 20 ओवर काफी कम हो. इसलिए इस टीम के हर एक खिलाड़ी पर रिसर्च काफी मुश्किल रहेगी. वहीं गावस्कर का यह भी मानना है कि अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ियों के पास आईपीएल और PSL जैसी बड़ी लीग में खेलने का अनुभव काम आएगा, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कम अनुभव उनकी एक कमजोरी भी रहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement