Advertisement

T20 WC 2021, PAK vs AUS: फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, 19वें ओवर में वेड ने मारे 3 छक्के

aajtak.in | दुबई | 11 नवंबर 2021, 11:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड के फाइनल में जगह बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.

हाइलाइट्स

  • T20 WC का आज पहला सेमीफाइनल मैच 
  • दुबई में AUS-पाकिस्तान के बीच टक्कर 
  • AUS ने टॉस जीतकर गेदबाजी चुनी 
  • AUS ने PAK को पांच विकेट से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया की जीत में मैथ्यू वेड (41) और मार्कस स्टोइनिस (40) का अहम योगदान रहा. दोनों खिलाड़ियों ने 40 गेंदों पर 81 रनों की अटूट साझेदारी की.

 

11:22 PM (3 वर्ष पहले)

PAK ने भी दिखाया शानदार खेल

Posted by :- Anurag Jha
11:20 PM (3 वर्ष पहले)

फाइनल में AUS का सामना NZ से

Posted by :- Anurag Jha
11:13 PM (3 वर्ष पहले)

AUS पांच विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha
11:03 PM (3 वर्ष पहले)

12 गेंदों में 22 रनों की जरूरत

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 155 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 40 और मैथ्यू वेड 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Advertisement
10:59 PM (3 वर्ष पहले)

स्टोइनिस पर AUS का दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 38 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. AUS को 18 गेंदों में 37 रनों की दरकार.

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को चार ओवरों में 50 रन चाहिए

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन है. मार्कस स्टोइनिस 25 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

30 गेंदों का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन है. मार्कस स्टोइनिस 15 और मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:32 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान ने अपना चौथा विकेट झटक लिया है. शादाब ने ग्लेन मैक्सवेल (7) को हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन है. मार्कस स्टोइनिस 11 और मैथ्यू वेड 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:21 PM (3 वर्ष पहले)

डेविड वॉर्नर हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

11वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान ने डेविड वॉर्नर को मोहम्मद रिजवान के  हाथों कैच आउट कर दिया है. वॉर्नर ने 30 बॉल पर 49 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.

Advertisement
10:17 PM (3 वर्ष पहले)

10 ओवर हुए पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है. डेविड वॉर्नर 49 और ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

यहां क्लिक करें- T20 WC, Pak vs Aus: PAK बॉलर ने डाली दो टप्पे वाली बॉल, वॉर्नर ने जड़ दिया छक्का, फ्री-हिट भी मिली Video

10:11 PM (3 वर्ष पहले)

स्टीव स्मिथ हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

नौंवे ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. स्टीव स्मिथ (5) को शादाब खान ने फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया. नौ ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 80/3 रन है. डेविड वॉर्नर 43 और ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:09 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 70/2

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है. डेविड वॉर्नर 40 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:01 PM (3 वर्ष पहले)

मिशेल मार्श हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha
9:57 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. मिशेल मार्श  28 और डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
9:48 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर -30/1

Posted by :- Anurag Jha

4 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. डेविड वॉर्नर 19 और मिशेल मार्श 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:44 PM (3 वर्ष पहले)

तीन ओवर हुए पूरे

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. मिशेल मार्श 8 और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 1/1

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. डेविड वॉर्नर एक और मिशेल मार्श 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर AUS को पहला झटका लग गया है. कप्तान एरॉन फिंच बिना खाता खोले शाहीन आफरीदी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं.

यहां क्लिक करें- T20 WC, Aus Vs Pak: फ्लू से लौटे PAK के रिजवान का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Advertisement
9:17 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha
9:14 PM (3 वर्ष पहले)

फखर जमां का पचासा

Posted by :- Anurag Jha
9:10 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

आखिरी ओवर  की दूसरी गेंद पर शोएब मलिक एक रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

6 गेंदों का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

19 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 161 रन है. फखर जमां 41 और शोएब मलिक 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:04 PM (3 वर्ष पहले)

पाक को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

19वें ओवर की पहली गेंद पर आसिफ अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथो कैच आउट कराया.

Advertisement
8:57 PM (3 वर्ष पहले)

रिजवान हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान 67 रन बनाकर लौट गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया.

8:56 PM (3 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 143 रन है. मोहम्मद रिजवान 67 और फखर जमां 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हेजलवुड ने अपने स्पैल में 49 रन लुटा दिए.

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

बड़े स्कोर की ओर पाक टीम

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 117 रन है. मोहम्मद रिजवान 54 और फखर जमां 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

8:37 PM (3 वर्ष पहले)

रिजवान का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 41 गेंदों पर तीन छक्के एवं दो चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. यह रिजवान के टी20 इंटरनेशनल करियर का 11वां अर्धशतक है.

8:33 PM (3 वर्ष पहले)

पाक का स्कोर -92/1

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन है. मोहम्मद रिजवान 42 और फखर जमां 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्टार्क के इस ओवर में महज तीन रन आए.

Advertisement
8:25 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर - 89/1

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है. मोहम्मद रिजवान 40 और फखर जमां 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

PAK को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाक का पहला विकेट गिर चुका है. बाबर आजम 39 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे.

8:10 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. बाबर आजम 35 और मोहम्मद रिजवान 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:03 PM (3 वर्ष पहले)

PAK का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

7 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन है. बाबर आजम 26 और मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडम जाम्पा के इस ओवर में चार रन बने.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 47 रन

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 47 रन है. बाबर आजम 24 और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में  रिजवान का एक कठिन कैच एडम जाम्पा ने छोड़ दिया.

Advertisement
7:55 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की बढ़िया शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. बाबर आजम 21 और मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

PAK फैंस उठा रहे मैच का लुत्फ

Posted by :- Anurag Jha
7:50 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर - 29/0

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. बाबर आजम 20 और मोहम्मद रिजवान सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

तीन ओवरों की हुई समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

3 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 21 रन है. बाबर आजम 15 और मोहम्मद रिजवान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैक्सवेल के इस ओवर में रिजवान का कठिन कैच डेविड वॉर्नर ने टपका दिया.

7:39 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर - 11/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 11 रन है. बाबर आजम 10 और मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:35 PM (3 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने 6 रन

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. बाबर आजम 5 और मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:31 PM (3 वर्ष पहले)

PAK की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो चुकी है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.

यहां क्लिक करें- T20 WC: 'शोएब मलिक की सलाह से राहुल को किया OUT', PAK बॉलर ने उतारी नकल

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी. 

7:04 PM (3 वर्ष पहले)

AUS ने टॉस जीतकर गेदबाजी चुनी

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
6:52 PM (3 वर्ष पहले)

AUS को पहले खिताब का इंतजार

Posted by :- Anurag Jha

2010 का उपविजेता ऑस्ट्रेलिया सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहा है और वह यहां खिताब जीतकर आईसीसी के उस टूर्नामेंट को भी जीतना चाहेगा, जिसे अब तक नहीं जीत पाया है. इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट की शिकस्त के अलावा फिंच की अगुआई वाली टीम ने अपने बाकी सभी मुकाबलों में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
6:45 PM (3 वर्ष पहले)

PAK का शीर्ष क्रम काफी मजबूत

Posted by :- Anurag Jha

शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम (264) की अगुआई में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. बाबर चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि उनकी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार होगा और किसी भी गलती का फायदा उठाना चाहेगा. 

यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे बनेंगे कप्तान, दूसरे मैच में वापस आएंगे कोहली!

6:43 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha