Advertisement

8 साल के 'फ्यूचर कैप्टन' ने लिखी बाबर आजम को चिट्ठी... दिल जीत लेगा PAK बल्लेबाज का जवाब

सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद से एक आठ साल के नन्हे फैन का पत्र वायरल हो रहा है. हारून सूरिया नाम के इस फैन ने कप्तान बाबर आजम को लिखे पत्र में हार के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. साथ ही, इस बच्चे की ख्वाहिश भविष्य में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने की भी है.

Babar Azam (getty) Babar Azam (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • पाकिस्तान की हार के बाद नन्हे फैन ने लिखा खत 
  • PAK कप्तान ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि सेमीफाइनल में पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं.

सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद से एक आठ साल के नन्हे फैन का पत्र वायरल हो रहा है. हारून सूरिया नाम के इस फैन ने कप्तान बाबर आजम को लिखे पत्र में हार के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. साथ ही, इस बच्चे की ख्वाहिश भविष्य में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने की भी है.

Advertisement

हारून सूरिया ने पत्र में लिखा था, डियर पाकिस्तान टीम मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. अच्छा खेला आपने, सबने अच्छी बैटिंग और बॉलिंग की.  सेमीफाइनल मुकाबले के मध्य में मैं थोड़ा नर्वस था. मुकाबले के अंत में मैं डरा हुआ था. मैं भविष्य में  कप्तान बनूंगा और मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं आपकी पूरी टीम को आमंत्रित किया जाएगा. हमलोग फाइनल खेलेंगे और मुकाबले में बाजी मारेंगे.

हारून ने आगे लिखा, 'डियर बाबर प्लीज आप एक पेपर पर टीम के सभी मेम्बर्स का हस्ताक्षर करके मेरे घर पर भेज सकते हैं. बाबर आजम और पूरी पाकिस्तानी टीम को मेरा प्यार. लव यू माय पाकिस्तानी टीम.'

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पत्र का जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय मोहम्मद हारून सूरिया, सलाम, हमारे लिए इस तरह का खत लिखने के लिए धन्यवाद, चैम्पियन मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप अपने फोकस, निश्चय और कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकते हैं. आपको ऑटोग्राफ मिलेंगे, लेकिन मैं आपका ऑटोग्राफ पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता फ्यूचर कैप्टन.' 

Advertisement

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को भी मात दी थी. पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को पाक के हाथों हार झेलनी पड़ी. इससे पहले खेले गए सभी 12 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई थी. दुबई में ही खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement