Advertisement

T20 WC: जिस मैदान में खेला जा रहा AFG-NZ का मैच, उसके पिच क्यूरेटर की संदिग्ध हालात में मौत

यूएई के अबुधाबी में स्थित शेख जायद स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की मौत हो गई है. मोहन सिंह लंबे वक्त से यहां से जुड़े थे. रविवार को यहां अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है.

T20 WC: Abu Dhabi Stadium (File) T20 WC: Abu Dhabi Stadium (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप से आई हैरान करने वाली खबर
  • पिच क्यूरेटर की संदिग्ध हालात में मौत

T20 WC:  टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को जिस मैदान पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है, उसके चीफ पिच क्यूरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मैच से कुछ वक्त पहले ही क्यूरेटर मोहन सिंह की मौत हुई, जिसकी पुष्टि UAE क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से की गई है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यूएई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द ही संपूर्ण बयान साझा किया जाएगा. मोहन सिंह की मौत मैच से पहले ही हुई है, जिसका कारण पता करना बाकी है. 

Advertisement

मोहन सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ी जांच अब स्थानीय पुलिस कर रही है. शुरुआती जांच के बाद ही किसी तरह के आधिकारिक बयान की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि मोहन सिंह अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर थे. मोहन सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे और 2003 में यूएई शिफ्ट हो गए थे. 

क्यूरेटर मोहन सिंह के निधन के बाद आईसीसी द्वारा उनके परिवार को संवेदनाएं दी गई हैं. परिवार के सहमति के बाद ही अबुधाबी के स्डेयिम में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के बीच मैच को आगे बढ़ाया गया. 

मोहन सिंह लंबे वक्त से यूएई में रह रहे थे, उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ पंजाब के मोहाली में काम किया है. मोहन सिंह के निधन पर दलजीत सिंह का भी बयान आया है और उन्होंने इसपर हैरानी व्यक्त की है.

Advertisement

पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने अपने बयान में कहा है, ‘जब वह मेरे पास आया था, तब काफी होनहार था. वह गढ़वाल का रहने वाला था, जो काफी मेहनती था. 

अबुधाबी का शेख जायद स्टेडियम यूएई के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है. यहां की क्षमता 20 हजार से अधिक दर्शकों तक की है. टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल-1 इसी मैदान पर खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement