
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के पहले राउंड के ग्रुप बी के मैच ओमान को 26 रनों से हराकर सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है. बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 153 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन उसने इस लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव करते हुए ओमान को 9 विकेट पर 127 रन ही बनाने दिए.
अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था. इस जीत के बाद ग्रुप की तालिका में बांग्लादेश दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है. ओमान के नाम भी एक जीत और एक हार है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट से टीम दूसरे पायदान पर है. स्कॉटलैंड की टीम दो मैचों दो जीत से शीर्ष पर है और सुपर-12 में उसकी जगह लगभग पक्की है.
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शाकिब ने 29 गेंदों की पारी में 6 चौके की मदद से 42 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट (28 रन देकर) लिये. उन्हें गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान का शानदार साथ मिला, जिन्होंने 4 विकेट (36 रन देकर) चटकाए. मोहम्मद सैफुद्दीन और महेदी हसन ने किफायती गेंदबाजी की. सैफुद्दीन ने 4 ओवरों में 16 रन और महेदी ने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक-एक विकेट लिये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.
इससे पहले शाकिब और और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (64) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी. नईम ने दो आसान जीवनदान का फायदा उठाते हुए 50 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े.
ओमान के लिए बिलाल खान और फय्याज बट ने 3-3 विकेट निकाले. बिलाल ने 4 ओवरों में महज 18 रन खर्च किए, तो वही पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप (2010) खेल चुके फय्याज ने 4 ओवरों में 30 रन दिए. कलीमुल्लाह ने 4 ओवरों में 30 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जीशान मकसूद ने 2 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया.