Advertisement

T20 WC: बायो-बबल का उल्लंघन... इंग्लैंड के अंपायर को मिली ये 'सजा'

इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर टी20 वर्ल्ड कप में बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) के उल्लंघन के कारण छह दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. वह क्वारंटीन हैं.

Umpire Michael Gough. (Getty) Umpire Michael Gough. (Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ ने बायो-बबल का उल्लंघन किया
  • ... कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताए चले गए थे

इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर टी20 वर्ल्ड कप में बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) के उल्लंघन के कारण छह दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. वह क्वारंटीन हैं. गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो-बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताए चले गए थे.

‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो-बबल के उल्लंघन का दोषी पाया.

Advertisement

आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने कहा, ‘जैव सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन पृथकवास में रहने को कहा है.’

गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी, लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरास्मस ने ली. अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है. छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement