Advertisement

T20 WC, PAK vs AFG: नबी के जांबाजों का पाकिस्तान को चैलेंज, जोरदार होगी टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-2 मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार दो जीत से उत्साहित पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी.

Mohammad Nabi vs Babar Azam. Mohammad Nabi vs Babar Azam.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • टी20 WC में पाकिस्तान-अफगानिस्तान में मुकाबला
  • लगातार दो मैच जीत चुकी है बाबर आजम की टीम

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-2 मुकाबले में शुक्रवार को दुबई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार दो जीत से उत्साहित पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी, क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा.

Advertisement

अफगानिस्तान को हल्के से नहीं लिया जा सकता

बाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. करारे शॉट जमाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है.

भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने ताकतवर शॉट के दम पर पिछले मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था, लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक माना जा रहा है.

पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज आंख मूंदकर लप्पेबाजी नहीं कर सकते हैं और उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शॉट जमाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं. इसके बाद बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बना सकते हैं. उनमें जज्बे की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें बड़े मैचों का दबाव झेलने का अनुभव नहीं है.

PAK तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पर होंगी नजरें

जिस तरह से शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं, जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है.

टीमें इस प्रकार हैं -

अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हामिद हसन, फरीद अहमद.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह आफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement