Advertisement

T20 WC: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराया, कीवी टीम अब टॉप-2 में

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मैच में नामीबिया को 52 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड इस तीसरी जीत की बदौलत छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Player of the match Jimmy Neesham. (Getty) Player of the match Jimmy Neesham. (Getty)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • न्यूजीलैंड तीसरी जीत की बदौलत ग्रुप-दो की तालिका दूसरे नंबर पर
  • इस जीत से न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 1.277 हो गया

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मैच में नामीबिया को 52 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशाम के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 76 रनों की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कीवियों ने यह जीत हासिल की. 

फिलिप्स (21 गेंदों में नाबाद 39) और नीशाम (23 गेंदों में नाबाद 35) ने नामीबियाई आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरे, जिससे न्यूजीलैंड 4 विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. नामीबिया की टीम धीमी शुरुआत के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन ही बना सकी.

Advertisement

न्यूजीलैंड इस तीसरी जीत की बदौलत ग्रुप दो की तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इस जीत से उसका नेट रन रेट 1.277 है, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज अफगानिस्तान का नेट रन रेट 1.481 है.

अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाए बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अफगानिस्तान के खिलाफ अगला मैच न्यूजीलैंड के लिए क्वार्टर फाइनल की तरह होगा.

न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी टिम साउदी ने फिर शानदार प्रदर्शन जारी रहते हुए चार ओवरों में 15 रन देकर और ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 2-2 विकेट झटके. नीशाम ने एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटका. उन्हें बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

Advertisement

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 87 रनों पर जूझ रही थी, लेकिन फिलिप्स और नीशाम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उसने वापसी की. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 36 गेंदों में नाबाद 76 रन जोड़े. फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए, जबकि नीशाम ने एक चौका और दो छक्के जड़े. फिलिप्स और नीशाम की बदौलत न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़े.

नामीबिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्टेफान बार्ड (21) और माइकल वान लिंजेन (25) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ लिये थे, पर नीशाम ने लिंजेन को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया. फिर स्कोर में चार रन ही जुड़े थे कि मिशेल सैंटनर (चार ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट) ने बार्ड को बोल्ड कर दिया.

टीम ने फिर चार रन जुड़ने के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के रूप में तीसरा विकेट खो दिया. टीम को डेविड विसे से उम्मीद थी, पर साउदी ने कम उछाल लेती गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. उन्होंने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए. साउदी ने अपने कोटे के अंतिम ओवर में जेन ग्रीन (23) को दूसरा शिकार बनाया. टीम ने बोल्ट के ओवर में लगातार दो विकेट गंवा दिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement