Advertisement

कीवी टीम को झटका! T20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं विलियमसन

कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया है कि कोहनी की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन टी20 विश्व कप के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं.

Kane Williamson. (Getty) Kane Williamson. (Getty)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • पहले अभ्यास मैच के बाद विलियमसन की कोहनी की चोट बढ़ी
  • कोच ने कहा कि टी20 विश्व कप के कुछ मैचों से वह बाहर रह सकते हैं

न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया है कि कोहनी की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन टी20 विश्व कप के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. न्यूजीलैंड को बुधवार को अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 13 रनों से हराया. विलियमसन मैच में फील्डिंग करते दिखे, लेकिन एहतियात के तौर पर बल्लेबाजी नहीं की.

Advertisement

स्टीड ने कहा कि पहले अभ्यास मैच के बाद विलियमसन की कोहनी की चोट बढ़ गई है. विलियमसन ने उस मैच में 30 गेंदों में 37 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड को तीन विकेट से पराजय झेलनी पड़ी.

विलियमसन के कुछ मैचों में बाहर रहने की संभावना के बारे में पूछने पर स्टीड ने ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ से कहा, ‘इसकी संभावना है. हमें हालांकि उम्मीद है कि सही आराम मिलने और संतुलन बनने पर वह खेल सकेंगे.’

न्यूजीलैंड को मंगलवार को पाकिस्तान से खेलना है. लेकिन बाकी चार सुपर-12 मैच सात दिनों के भीतर खेलने होंगे, जिसमें आराम की संभावना कम है.

स्टीड ने कहा, ‘केन गेंद को पीटने वाले बल्लेबाजों में से हैं और वह तैयारी भी ऐसे ही करते हैं, लेकिन कई बार इससे नुकसान हो जाता है. हम सही संतुलन कायम करने की कोशिश में हैं और परेशानी को बढ़ाना नहीं चाहते.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement