
T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का मिशन शुरू हो गया है और सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 19वें ओवर तक पहुंचकर इंग्लैंड को मात दे दी. टीम इंडिया की इस जीत में तीन विकेटकीपर्स का जलवा देखने को मिला. ओपनिंग करने आए केएल राहुल, ईशान किशन ने इंग्लैंड के बॉलर्स पर हमला बोला तो अंत में ऋषभ पंत ने मैच फिनिश कर दिया.
ओपनर्स ने दिखाया अपना जोश
कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त साफ कर दिया था कि वह वर्ल्डकप मुकाबलों में ओपनिंग नहीं करेंगे और रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही क्रीज़ पर उतरेंगे. केएल राहुल ने वॉर्म-अप मैच में इसका जश्न इंग्लैंड के बॉलर्स पर बरस कर मनाया, उन्होंने सिर्फ 24 बॉल में 51 रनों की पारी खेली. केएल राहुल के अलावा ईशान किशन ने भी ओपनिंग की और धमाका किया.
रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया था, ऐसे में ईशान किशन ने ओपनिंग की. ईशान ने 46 बॉल में धुआंधार 70 रन बनाए और 3 छक्के भी जड़े. विराट कोहली ने ईशान किशन से बात कर उन्हें बतौर ओपनर तैयार रहने को कहा था, ऐसे में अब वॉर्म-अप मुकाबले में जब मौका मिला तब ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऋषभ पंत ने निभाया फिनिशर का रोल
दो विकेटकीपर्स ने बतौर ओपनर धमाल मचाया, तो अंत में ऋषभ पंत ने आकर मैच को फिनिश किया. टी-20 वर्ल्डकप में पंत ही टीम इंडिया के मेन विकेटकीपर हैं, ऐसे में वह ही चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 14 बॉल में 29 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 छक्के भी जड़े.
सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बढ़िया खबर है क्योंकि तीन मेन बल्लेबाज फुल टच में दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये भी है कि इस वक्त टीम इंडिया के मेंटर भी एक विकेटकीपर ही हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी हैं.