Advertisement

T20 WC: वॉर्नर की खराब फॉर्म जारी, गुप्टिल ने पकड़ा ‘हवाई कैच’, Video

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल ने डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच पकड़ा. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.

martin guptill catch (screenshot) martin guptill catch (screenshot)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे वॉर्नर
  • मार्टिन गुप्टिल ने पकड़ा हवाई कैच

Martin Guptill Catch: टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म-अप मैच में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलीं. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को तीन विकेट से जीत गया, लेकिन डेविड वॉर्नर की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. डेविड वॉर्नर पहली ही बॉल पर आउट हो गए, मार्टिन गुप्टिल ने स्लिप में उनका शानदार कैच पकड़ा.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने इस वॉर्म-अप मैच में पहले बल्लेबाजी की थी, 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो उन्हें पहली ही बॉल पर झटका लग गया. टिम साउदी की बॉल पर डेविड वॉर्नर का एज लगा और स्लिप में मार्टिन गुप्टिल ने शानदार कैच पकड़ा. 

बॉल मार्टिन गुप्टिल से कुछ दूर बाईं ओर जा रही थी, लेकिन उन्होंने एक हाथ से ही हवाई कैच को लपक लिया और वॉर्नर को चलता किया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुप्टिल ने इस तरह का कोई जादुई कैच पकड़ लिया हो. 

बता दें कि डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म लगातार जारी है, आईपीएल 2021 में भी वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआत में कोई कमाल नहीं कर पाए थे. बाद में उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया गया था. अब अगर ऐसी ही खराब फॉर्म यहां जारी रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया की चिंताएं बढ़ सकती हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का अभी एक और वॉर्म-अप मैच है, जो भारत के साथ होना है. 20 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और भारत का वॉर्म-अप मैच होना है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement