Advertisement

T20 WC, Net Run Rate: कैसे निकलता है नेट-रनरेट? जिसके भरोसे टिका है सेमीफाइनल का टिकट

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में अब सबकुछ नेट-रनरेट पर आकर टिक गया है. अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने में लाभ हो सकता है.

T20 WC: New Zealand Team (File) T20 WC: New Zealand Team (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर सभी की नज़रें
  • नेट-रनरेट को लेकर फंसा है पेच, जानें क्या होता है

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप 2021 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. सेमीफाइनल के लिए टीमों का फैसला लगभग हो चुका है. लेकिन सभी की नज़रें ग्रुप-2 में बचे हुए मुकाबले पर हैं. अगर अफगानिस्तान की टीम रविवार को न्यूजीलैंड को मात देती है, तब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह खुल सकती है.

हालांकि, ये चीज़ें नेट-रनरेट (NRR) पर निर्भर करती हैं. लेकिन ये नेट-रनरेट निकलता कैसे है और कैसे हार-जीत पर इसका फर्क पड़ेगा, समझिए...

कहां देखने को मिलता है नेट-रनरेट?

क्रिकेट में अक्सर जब भी आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है या फिर जहां ज्यादा टीमें एक साथ खेल रही होती हैं (IPL, Big Bash, Asia Cup) तब नेट-रनरेट अक्सर बड़े रोल में आ जाता है. अभी टी-20 वर्ल्डकप के दौरान इसका काफी ज़िक्र हो रहा है. 

किसी भी टीम का नेट-रनरेट किसी भी मैच में खेली गई उसकी दोनों पारियों पर निर्भर करता है. यानी बल्लेबाजी करते वक्त पारी में कितने ओवर खेले, कितने रन बनाए. बॉलिंग करते वक्त कितने ओवर में कितने रन गंवाए, इसी के आधार पर नेट-रनरेट निकाला जाता है. तब पहली पारी में से दूसरी पारी के औसत को घटा दिया जाता है और नेट-रनरेट निकल आता है. 

नेट-रनरेट निकालने का फॉर्मूला..

कुल बनाए गए रन/कुल खेले गए ओवर – कुल गंवाए रन/कुल फेंके गए ओवर = नेट रनरेट

उदाहरण के तौर पर किसी टीम ने बल्लेबाजी करते वक्त 20 ओवर में 120 रन बनाए, तब रनरेट 6 हुआ. लेकिन बॉलिंग करते वक्त 15 ओवर में ही सभी रन गंवा दिए, तब रन-रेट 8 हुआ. ऐसे में नेट रनरेट – 2.000 पहुंच जाएगा. अगर 20 ओवर में 120 रन बनाने के बाद किसी टीम ने 20 ओवर में 100 ही रन दिए, तब उसका नेट-रनरेट + 1.000 हो जाएगा. 

ये किसी एक टीम का नेट-रनरेट हुआ, जब दोनों टीमों का नेट-रनरेट निकाला जाता है, तब हारी हुई टीम का नेट-रनरेट जीती हुई टीम से घटा देना चाहिए. जीती हुई टीम का नेट-रनरेट 5 आया है और हारी हुई टीम का 4 आया है, जब प्वाइंट टेबल में जीती हुई टीम + 1.000 और हारी हुई टीम – 1.000 अंकों पर रहेगी. 

ये किसी भी मैच में नेट-रन रेट निकालने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन खास बात ये है कि NRR के मामले में विकेट्स गिरने का फर्क नहीं पड़ता है. कोई टीम अगर पूरे ओवर नहीं खेल पाती है, तब उसके उतने ही ओवर गिने जाते हैं. 

हालांकि, अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पूरे ओवर खेलती है, लेकिन दूसरे बैटिंग करने वाली टीम को कम स्कोर पर ऑलआउट कर देती है तब उसे नेट-रनरेट में पूरे ओवर खेलने का बेनेफिट मिल सकता है. साथ ही पूरे टूर्नामेंट में नेट-रनरेट हर मैच के साथ बढ़ता, घटता रहता है. किसी टीम ने अगर पहले मैच में बढ़िया खेला और दूसरे मैच में खराब खेला, तब उसके टूर्नामेंट वाले नेट-रनरेट पर फर्क पड़ेगा.

Advertisement


टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 का नेट-रनरेट?

टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप-2 अभी काफी दिलचस्प बना हुआ है. नेट-रनरेट के मामले में टीम इंडिया ने सभी टीमों को पछाड़ दिया है. हालांकि, उसके प्वाइंट कम हैं. ग्रुप-2 में पाकिस्तान की टीम सबसे आगे है, वह क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन सेमीफाइनल की दूसरी टिकट के लिए लड़ाई अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड में है. 

अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, फिर भारत की टीम नामीबिया को बड़े अंतर से हराती है तब नेट-रनरेट के आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हराती है, तब भारत की टीम बाहर हो जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में होंगी. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement