Advertisement

T20 WC: भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर- जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं

पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जाएं.

Shaheen Afridi and Babar Azam. (Getty) Shaheen Afridi and Babar Azam. (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • पाकिस्तान ने भारत पर पाई एतिहासिक जीत
  • भारत को पहली बार किसी वर्ल्ड कप में हराया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जाएं.

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिस्बाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए.

Advertisement

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार यूनुस के साथ एक चैनल पर मिस्बाह ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है.’

मिस्बाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया. उन्होंने कहा, ‘अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है. हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है.’

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है. हमने भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं. हमें मेहनत करनी होगी.’

Advertisement

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही. उन्होंने कहा, ‘जश्न मनाइए. होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए, लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है.’ उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से उम्मीदें बढ़ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी.

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा, ‘हमें आत्ममंथन करना है कि इस अंदाज में मैच जीतने के लिए हमने क्या किया. अपनी कमजोरियों को दुरुस्त करना है. जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है.’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि नई गेंद से शाहीन शाह आफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा, जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी. उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है. शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement