Advertisement

‘एक चीज की कमी रह गई, इसे द्रविड़ पूरा करेंगे..!’ जाते-जाते शास्त्री ने कही ये बात

रवि शास्त्री को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह एक खिलाड़ी और कोच के रूप में अपने अनुभव से उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

Ravi Shastri (Getty) Ravi Shastri (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया
  • बोले- राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है

निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह एक खिलाड़ी और कोच के रूप में अपने अनुभव से उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

नामीबिया के खिलाफ सुपर-12 चरण के टी20 वर्ल्ड कप मैच के साथ ही शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया.

Advertisement

59 साल के शास्त्री ने मैच के बाद कहा, ‘एक चीज की कमी रह गई. वह आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत. उन्हें आगे मौका मिलेगा और राहुल द्रविड़ कोच पद संभाल रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उनका एक रुतबा रहा है. उम्मीद है कि वे इस टीम को अगले कुछ वर्षों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.’

शास्त्री ने इसके साथ ही निवर्तमान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर की भी तारीफ की, जिनका कार्यकाल भी विश्व कप अभियान के साथ समाप्त हो गया.

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें (अरुण) उस (गेंदबाजी) विभाग का गुरु कहता हूं. उन्होंने और श्रीधर ने बेहतरीन भूमिका निभाई है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement