Advertisement

T20 WC, IND vs NZ: भारत को हराने का क्या था 'Kiwi प्लान'? खुलकर बोले कोच गैरी स्टीड

न्यूजीलैंड ने दुबई में रविवार रात खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया तथा भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें मजबूत कर लीं. कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम ने जीत के लिए अपनी रणनीति पर काम किया था.

Gary Stead with Kane Williamson. (Getty) Gary Stead with Kane Williamson. (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात दी
  • हार से टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की राह मुश्किल हुई

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक बार फिर हार का स्वाद चखाया. उसने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर लगातार जीत की हैट्रिक बनाई. कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का मानना है कि यह जीत बेहद खास रही. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने जीत के लिए अपनी रणनीति पर काम किया था. स्टीड ने खुलासा किया कि कीवी टीम कई स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाकर हावी होने की पूरी तैयारियों के साथ उतरी थी.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने दुबई में रविवार रात खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया तथा भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें मजबूत कर लीं. टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उन्हें 7 विकेट पर 110 रन ही बनाने दिए. 

भारत ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले थे और दोनों में ही जीत कीवी टीम के हाथ लगी थी. 2007 में हुए टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया था. इसके बाद दोनों का दूसरी बार सामना 2016 में हुआ. नागपुर में खेले गए उस मुकाबले में कीवियों ने एमएस धोनी की टीम को 47 रनों से हराया था.

गैरी स्टीड टीम के इस विशेष प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. स्टीड ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘मेरा मानना है कि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैंने टी20 में किसी गेंदबाजी टीम के जितने प्रदर्शन देखे उनमें यह सर्वश्रेष्ठ था.’

Advertisement

'शीर्ष बल्लेबाजों को डेथ ओवरों से पहले आउट करना था'

उन्होंने कहा, ‘स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को 110 रन पर रोकना वास्तव में खास था और इसके बाद मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई.’ स्टीड ने कहा कि उनकी रणनीति नियमित अंतराल में विकेट लेकर भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को डेथ ओवरों से पहले आउट करना था.

उन्होंने कहा, ‘हमने जो रणनीति बनाई थी उस पर खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से अमल किया. हमने आक्रामक रवैया अपनाया. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम विकेट लेते रहें, ताकि उनकी टीम अपने शीर्ष बल्लेबाजों के साथ डेथ ओवरों तक नहीं जा पाए.’

उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत जैसी स्टार खिलाड़ियों वाली टीम से खेलते हो तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप उन पर हावी होकर खेलो. अगर आप उन पर दबाव बना देते हो तो इससे आप मैच में हावी होकर खेल सकते हो. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बेहतरीन थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement