Advertisement

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को दी शिकस्त

क्रिस ग्रीव्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया. इस तरह स्कॉटलैंड ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

Chris Greaves picked up the wickets of Shakib Al Hasan and Mushfiqur Rahim. (Getty) Chris Greaves picked up the wickets of Shakib Al Hasan and Mushfiqur Rahim. (Getty)
aajtak.in
  • अल अमेरात (ओमान),
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराया
  • ग्रीव्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत मिली

क्रिस ग्रीव्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया. स्कॉटलैंड ने ग्रुप बी के इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. बांग्लादेश के दिग्गज लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रहे. 

सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मंजी के 29 रनों के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय 6 विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, 4 चौके, 2 छक्के) ने यहीं से मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कॉटलैंड की टीम संभली.

Advertisement

अपना दूसरा मैच खेल रहे ग्रीव्स ने गेंदबाजी में भी स्कॉटलैंड को वापसी दिलाई. मुश्फिकुर रहीम (36 गेंदों पर 38) और शाकिब अल हसन (28 गेंदों पर 20) जब बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे, तब ग्रीव्स ने इन दोनों को लगातार ओवरों में आउट किया. बांग्लादेश की टीम आखिर में 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई. इस तरह स्कॉटलैंड ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

ग्रीव्स ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट निकाले. ब्रैड व्हील ने 24 रन देकर 3, जबकि जॉन डैवी और मार्क वॉट ने एक-एक विकेट लिया.

स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की तथा दोनों सलामी बल्लेबाजों सौम्य सरकार (5) और लिटन दास (5) के विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया, जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया. आलम यह था कि पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही पहुंच पाया.

Advertisement

बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया. इन दोनों ने 47 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खर्च कीं, जिससे टीम पर दबाव बढ़ा. रहीम ने 9वें ओवर में माइकल लीस्क पर लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया.

ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका. इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया. उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता, लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया. बाएं हाथ के स्पिनर वाट ने उन्हें देर तक नहीं टिकने दिया. कप्तान महमूदुल्लाह (23) और मेहदी हसन (नाबाद 13) हार का अंतर ही कम कर पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement