
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर टीम में हार्दिक पांड्या की भूमिका को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा है. हार्दिक पिछले कुछ समय से अपनी पीठ में चोट लगने गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वहीं, बल्ले से भी उनका फॉर्म प्रभावशाली नहीं रहा है.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह पता चला है कि चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की समाप्ति के घर वापस भेजना चाहते थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मेंटर एमएस धोनी ने पंड्या के फिनिशिंग स्किल को देखते हुए टीम में बने रहने की वकालत की.
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा, 'सच्चाई यह है कि चयनकर्ता उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करने के चलते भारत वापस भेजना चाहते थे. लेकिन एमएस धोनी (टीम इंडिया के मेंटर) ने उनके फिनिशिंग कौशल को देखते हुए स्वदेश जाने से बचा लिया.'
सूत्र ने आगे बताया, 'उनकी फिटनेस का पूरा रहस्य पिछले छह महीनों से चल रहा है. अब आप कह रहे हैं कि उनके कंधे में चोट लगी है. आप एक फिट खिलाड़ी को चांस नहीं दे रहे हैं. आप एक अनफिट खिलाड़ी को खिला रहे हैं, जो टीम के लिए उपयोगी नहीं है. पंड्या की वजह से आप अन्य फिट लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या के बॉलिंग को लेकर अच्छी खबर सामने आई थी. पंड्या ने बुधवार को नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की. इस दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर एमएस धोनी भी हार्दिक की प्रगति पर नजर बनाए हुए थे.
वैसे, हार्दिक की जगह कुछ लोग शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दे रहे हैं. इसके पीछे तर्क यह है कि शार्दुल भारत को छठा गेंदबाजी ऑप्शन दे सकते हैं. साथ ही, टीम को एक ऐसा खिलाड़ी भी मिलेगा जिसने निचले क्रम पर आकर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद भारत के पास ग्रुप-2 में गलती की गुंजाइश बहुत कम बची है. हार्दिक के बॉल नहीं डालने से भी टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत सटीक कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना चाहेगा.