Advertisement

T20 WC, Ind Vs Aus: धोनी..कोहली..रोहित...दुबई में टीम इंडिया के ‘थिंक टैंक’ का मंथन

टीम इंडिया का ‘थिंक टैंक’ यूएई में टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले से पहले मंथन करता हुआ दिखा. बीसीसीआई ने ये स्पेशल तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.

Team India Think Tank (Photo: @bcci) Team India Think Tank (Photo: @bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप
  • वॉर्म-अप मैच से पहले थिंक टैंक का मंथन

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का मिशन जारी है. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. इस अहम मुकाबले से पहले एक स्पेशल तस्वीर सामने आई है, जिसमें टीम इंडिया का थिंक टैंक मंथन करते हुए दिख रहा है. 

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री और टीम के मेंटर एमएस धोनी दिख रहे हैं. सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच से पहले मंथन चल रहा है.
 

Advertisement

बता दें कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं, उनकी अगुवाई में हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीती है. ऐसे में एमएस धोनी के एक बार फिर ड्रेसिंग रूम में आने से प्लेयर्स का जोश हाई है.

अगर रवि शास्त्री की बात करें तो ये बतौर कोच टीम इंडिया के साथ उनका आखिरी असाइनमेंट हो सकता है. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए जॉब एप्लीकेशन निकाल दी है और माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले कोच होंगे.

वहीं, विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन बतौर खिलाड़ी वह टीम का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बन सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement