Advertisement

T20 WC: जिता कर चल दिए... T20 में ‘कैप्टन’ कोहली को जीत वाली विदाई, फैंस भावुक

विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में आगे कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे. भारतीय टीम भले ही ये टी-20 वर्ल्डकप ना जीत पाई हो, लेकिन उसने अपना सफर जीत के साथ खत्म किया.

T20 WC: Virat Kohli (AP) T20 WC: Virat Kohli (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • टी-20 फॉर्मेट में अब कप्तानी नहीं करेंगे विराट कोहली
  • आखिरी मैच में जीत के साथ मिली कप्तानी से विदाई

Virat Kohli: टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने सोमवार को अपना आखिरी मैच खेला और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की. विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था, जिसमें उन्हें जीत हासिल की. भारतीय टीम ने भले ही टी-20 वर्ल्ड कप ना जीता हो लेकिन इस पल पर विराट कोहली के फैंस भावुक हुए और ट्विटर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. 

Advertisement

नामीबिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट को सही करने का यही वक्त था, हमने पिछले 6-7 साल में बेहतरीन काम किया है. भले ही इस वर्ल्डकप में ना जीते हो लेकिन टीम के इस ग्रुप ने शानदार काम किया है और एक-दूसरे का साथ दिया है. जिस तरह से हमने आखिरी तीन मैच खेले हैं, वो शानदार रहे और हम वैसे ही खेलते हैं. 

विराट कोहली ने कहा कि शुरुआती 2 मैच में हम बहादुरी से नहीं खेले, इसी वजह से आगे हमारा सफर मुश्किल हुआ. विराट कोहली ने रवि शास्त्री समेत अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की भी बात की और कहा कि उन्होंने शानदार काम किया. वह हमारे इस बड़े परिवार का हिस्सा ही हैं, जो हमेशा साथ रहे. 

टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के कप्तान (8.11.2021)
•    महेंद्र सिंह धोनी- 72 मैच, 41 जीत, 28 हार
•    विराट कोहली- 50 मैच, 30 जीत, 16 हार
•    रोहित शर्मा- 19 मैच, 15 जीत, 4 हार 

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम का सफर

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप में अपनी शुरुआत बेहतर नहीं की थी, इसी वजह से आज उसे वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार हुई और दशकों से चला आ रहा सिलसिला टूट गया. विराट कोहली किसी भी वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने भी बड़े अंतर से हराया. जिसके बाद वर्ल्डकप में वापसी मुश्किल हो गई. 

•    पाकिस्तान- 10 विकेट से हार
•    न्यूजीलैंड- 8 विकेट से हार
•    अफगानिस्तान- 66 रनों से जीत
•    स्कॉटलैंड- 8 विकेट से जीत
•    नामीबिया- 9 विकेट से जीत

भावुक हुए विराट कोहली के फैंस

विराट कोहली सिर्फ मौजूदा ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं. पिछले 6-7 साल से वही हर फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब जब विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं, तब विदाई वाले इस मैच में हर कोई भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट को विदाई दी. 


बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, चेन्नई सुपर किंग्स समेत अन्य बड़े अकाउंट्स की ओर से भी विराट कोहली को शानदार और भावुक कर देने वाली विदाई दी गई. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 50 टी-20 मैच में कप्तानी की. खास बात ये रही कि नामीबिया के खिलाफ ही कप्तान के रूप में उनका 50वां और आखिरी टी-20 मैच था. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement