ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबले में टॉस ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया, पहले बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 के स्कोर पर रोका. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 85 रन बनाए और अपनी टीम की ओर से इकलौते लड़ाई लड़ी. शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग मजबूत रही, लेकिन बाद में केन विलियमसन ने पूरा माहौल बदल दिया. देखिए ये वीडियो.
David Warner, Mitchell Marsh and Josh Hazlewood emerged as heroes on the big night in Dubai as Australia ended their 14-year-long wait for a maiden T20 World Cup trophy. Australia made light work of a 173-run target as Kane Williamson's stunning 85 went in vain for New Zealand in the final of T20 World Cup 2021 on Sunday. Watch.