रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच था. इस मैच पर सिर्फ दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट लवर्स की नजरें टिकी थीं. बहुत ही शोर शराबे और रोमांच के साथ जो सफर शुरू हुआ वो अपने अंतिम पड़ाव में भारत के लिए बुरी खबर लेकर आया. वर्ल्ड कप में ये पहली बार था जब पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. भारत पाक से पहला मैच हार गया लेकिन विराट कोहली ने मैच के बाद सबका दिल जीता. कोहली में बहुत ही अलग अंदाज में बाबर आजम को बधाई दी और रिजवान को गले लगाया. देखें ये वीडियो.