Advertisement

US Open: पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन भी अमेरिकी ओपन से हटी, फीका पड़ा ग्रैंड स्लैम

फ्रेंच ओपन 2017 की चैम्पियन जेलेना ओस्टापेंको कार्यक्रम में बदलाव के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से हट चुकी हैं.

Jelena Ostapenko (Twitter) Jelena Ostapenko (Twitter)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगी जेलेना ओस्टापेंको
  • 2019 की चैम्पियन बियांका भी नहीं खेल रहीं
  • अगले हफ्ते शुरू हो रहा यूएस ओपन टूर्नामेंट

फ्रेंच ओपन 2017 की चैम्पियन जेलेना ओस्टापेंको कार्यक्रम में बदलाव के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं. लातविया की 23 साल की ओस्टापेंको ग्रैंड स्लैम चैम्पियन या शीर्ष रैंकिंग वाली उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच अगले हफ्ते शुरू हो रहे यूएस ओपन से नाम वापस लिया है.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से हट चुकी हैं. इनमें पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैम्पियन और नंबर एक एशले बार्टी तथा यूएस ओपन 2019 की विजेता और नंबर छह बियांका भी शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें ... कोरोना इफेक्ट: US Open से हटीं दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऐश बार्टी

कार्ला सुआरेज नवारो ने भी सोमवार को टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. ओस्टापेंको और सुआरेज नवारों के हटने के कारण कुरुमी नारा और व्हिटनी ओसीग्वे को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement