Advertisement

Rafael Nadal announced his retirement : टेनिस में एक और युग का अंत... 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान

Rafael Nadal Announced Retirement: टेनिस में एक और युग का अंत हो गया है. फैन्स के लिए गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह सीजन उनका आखिरी होने वाला है.

22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल.
aajtak.in
  • मैड्रिड,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

Rafael Nadal announced his retirement: टेनिस में एक और युग का अंत हो गया है. फैन्स के लिए गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह सीजन उनका आखिरी होने वाला है.

4 साल पहले ही स्विट्जरलैंड के महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने संन्यास लिया था. अब नडाल ने भी खेल को अलविदा कह दिया है. फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. नडाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष प्लेयर

24 - नोवाक जोकोविच
22 - राफेल नडाल
20 - रोजर फेडरर
14 - पीट सेम्प्रास
12 - रॉय एमर्सन

डेविस कप फाइनल्स में उतरेंगे नडाल

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. 38 साल के नडाल ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया.

नडाल ने बताया है कि वो इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में उतरेंगे. इस टूर्नामेंट में वो अपने देश स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे. डेविस कप फाइनल्स इस बार स्पेन के ही मालागा में 19 नवंबर से होगा.

नडाल ने वीडियो मैसेज के जरिए किया ऐलान

नडाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने हालिया संघर्षों और खेल के कारण अपने शरीर पर पड़ने वाले शारीरिक प्रभाव के बारे में बताया.

Advertisement

नडाल ने कहा, 'मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें मैं देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मेरा मानना है कि प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर पहली जीत की खुशी के बाद से अब मैं फुल सर्कल के आखिरी पड़ाव पर आ गया हूं. डेविस कप फाइनल 2004 में हुआ था. मैं खुद को सुपर सुपर लकी मानता हूं कि मैंने इतना कुछ अनुभव किया है.'

नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है, जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे. वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement