Advertisement

AUS Open 2024: यानिक सिनर ने पहली बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, फाइनल में हारे डेनियल मेदवेदेव

यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सिनर ने तीसरी वरीयता हासिल रूस के डेनिल मेदवेदेव को पराजित किया.

Jannik Sinner (@Getty Images) Jannik Sinner (@Getty Images)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

इटली के यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 28 जनवरी (रविवार) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में सिनर ने तीसरी वरीयता हासिल रूस के डेनिल मेदवेदेव को 3-6 3-6 6-4 6-4, 6-3 से हरा दिया. सिनर ये खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी हैं. फाइनल मुकाबला तीन घंटा और 44 मिनट तक चला.

Advertisement

पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में उतरे थे सिनर 

फाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त सिनर शुरू में रूसी खिलाड़ी के सामने संघर्ष करते दिखे, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, उन्हें मोमेंटम हासिल होता गया. शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद सिनर ने आखिरी के तीन सेट जीतकर मेदवेदव का सपना तोड़ दिया. मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरी बार फाइनल मैच में हारे हैं. 2021 और 2022 में भी वह खिताब जीतने से चूक गए थे.

सिनर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे और पहले ही फाइनल में उन्हें जीत हासिल हुई. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स में 10 साल बाद नया चैम्पियन देखने को मिला है. आखिरी बार 2014 में स्विट्जरलैंड के स्तानिस्लास वावरिंका ने ये कारनाम किया था. 2014 के बाद से रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल ही चैम्पियन बनते रहे थे.

Advertisement

यानिक सिनर ने सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. सेमीफाइनल में जोकोविच को सिनर के हाथों 1-6, 2-6, 7-6 (8-6), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था. 22 साल के सिनर हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. सिनर ने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है. सिनर अक्टूबर से दो एटीपी खिताब और डेविस जीत चुके हैं. मेदवेदेव ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दूसरे सेमीफाइनल मैच में 5-7, 3-6, 7-6(4), 7-6(5), 6-3 से हराया था.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
36- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement