Advertisement

Australian Open: नोवाक जोकोविच का जोरदार खेल, 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने मेलबर्न पार्क पर सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं. वह 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

Novak Djokovic (Getty) Novak Djokovic (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

नोवाक जोकोविच ने 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर अंतिम चार में जगह बना ली. जोकोविच ने यह मुकाबला 7-6 (3), 4-6, 6-2, 6-3 से जीता. वह जितनी बार भी यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, उतनी बार अपराजेय रहे.

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने मेलबर्न पार्क पर सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं. वह 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर या पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव से होगा.

Advertisement

जोकोविच ने अब तक एक को छोड़कर सभी मुकाबलों में फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया था. ऑस्ट्रेलिया में 2021 में मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा था.

महिला वर्ग में कोको गाफ ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 7-6, 6-7, 6-2 से मात दी. अब उनका सामना गत चैम्पियन एरिना सबालेंका या बारबरा क्रेइसिकोवा से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement