Advertisement

French Open 2023: काटो-पुएट्ज की जोड़ी का धमाल, फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स का जीता खिताब

मियू काटो और टिम पुएट्ज ने फ्रेंच ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में काटो-पुएट्ज ने बियांका एंड्रेस्कू और माइकल वीनस को हरा दिया.

मियू काटो और टिम पुएट्ज मियू काटो और टिम पुएट्ज
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

जापान की मियू काटो और जर्मनी के टिम पुएट्ज ने फ्रेंच ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया है. गुरुवार (8 जून) को पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले में काटो-पुएट्ज ने बियांका एंड्रेस्कू (कनाडा) और माइकल वीनस (न्यूजीलैंड) की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-6 से हराया.

काटो का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. काटो ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'पिछले कुछ दिन मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण रहे हैं. मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सभी को उनके समर्थन के हार्दिक संदेशों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. काटो और पुएट्ज पहली बार फ्रेंच ओपन में एक साथ खेले.

Advertisement

आपको बता दें कि 28 वर्षीय मियू काटो और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी को महिला डबल्स से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. तीसरे राउंड के मैच के दौरान काटो ने गलती से बॉल गर्ल की गर्दन पर गेंद मार दी थी. इसके चलते काटो ने 21,500 यूरो (लगभग 20.44 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि और रैंकिंग अंक भी खो दिए थे. हालांकि उन्हें मिक्स्ड डबल्स में भाग लेने की अनुमति दी गई.

जोकोविच-अल्कारेज में होगी रोमांचक टक्कर

फ्रेंच ओपन 2023 में सबकी निगाहें सर्बिया के नोवाक जोकोविच पर टिकी हैं. जोकोविच फ्रेंच ओपन टाइटल जीतने से दो कदम दूर हैं. जोकोविच 9 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से भिड़ेंगे. वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-2, 6-1, 7-6 से  मात दी. वहीं जोकोविच ने रूस के करेन खाचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराया. पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में कैस्पर रूड (नॉर्वे) का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) से होगा.

Advertisement

जोकोविच इससे पहले दो बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीत चुके हैं. अब उनकी निगाहें तीसरी बार फ्रेंच ओपन जीत इतिहास रचने पर है. पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं.राफेल नडाल और जोकोविच ने अब तक बराबर 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. यदि जोकोविच इस बार फ्रेंच ओपन जीतते हैं, तो वह राफेल नडाल को पछाड़ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement