
Iga Swiatek French Open 2023: इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर WTA वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 महिला स्टार इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. पौलेंड की इगा ने महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
अपने मुकाबले में इगा स्विटेक ने चीन की वांग जिनयू (Xinyu Wang) को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी. इगा के लिए यह मैच मुश्किल नहीं रहा. दोनों के बीच खेला गया यह मुकाबला 51 मिनट में ही खत्म हो गया, जिसमें वर्ल्ड नंबर-80 वांग को हार मिली.
कोको गॉफ ने रूस की एंड्रीवा को शिकस्त दी
दूसरा मुकाबला अमेरिकन स्टार कोको गॉफ और रूस की मीरा एंड्रीवा (Mirra Andreeva) के बीच खेला गया. महिला सिंगल्स के इस मुकाबले में 19 साल की कोको गॉफ ने जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. गॉफ ने एंड्रीवा को 6-7, 6-1, 6-1 से हराया.
कोको गॉफ इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं, जबकि एंड्रीवा 143वें नंबर पर काबिज हैं. अब प्री-क्वार्टर फाइनल में कोको गॉफ की टक्कर स्लोवाकिया की स्टार प्लेयर अन्ना कारोलिना श्मीदलोवा (Anna Karolína Schmiedlová) से होगी.
वर्ल्ड नंबर-2 सबालेंका भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
वर्ल्ड नंबर-2 एरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने भी अपना मुकाबला जीतकर सुपर-16 ग्रुप में जगह पक्की कर ली है. तीसरे राउंड में महिला सिंगल्स मुकाबले में बेलारूस की एरीना ने रूस की कमिला रखिमोवा (Kamilla Rakhimova) को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से करारी शिकस्त दी.