Advertisement

Martina Navratilova: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिन नवरातिलोवा पर कैंसर का डबल अटैक, न्यूयॉर्क में होगा इलाज

मार्टिना नवरातिलोवा को गले और ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. मार्टिना नवरातिलोवा को दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में गिना जाता है. मार्टिना नवरातिलोवा ने 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 9 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन खिताब जीते. नवरातिलोवा का इसी महीने न्यूयॉर्क में इलाज शुरू होगा.

मार्टिना नवरातिलोवा मार्टिना नवरातिलोवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST

दुनिया की महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक मार्टिना नवरातिलोवा फिर से कैंसर की जद में आ गई हैं. नवरातिलोवा को गले और ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. 66 साल की इस अमेरिकी दिग्गज को साल 2010 में भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन तब वह कुछ ही महीनों में स्वस्थ हो गई थीं. 18 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नवरातिलोवा इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में अपना इलाज शुरू करवाएंगी. मार्टिना नवरातिलोवा ने जोर देकर कहा कि वह इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

मैं इससे लड़ूंगी: नवरातिलावा

मार्टिना नवरातिलोवा ने एक बयान में कहा कि उनके कैंसर को शुरुआती स्टेज में पकड़ लिया गया है और वह इस सेटबैक से उबरने की उम्मीद कर रही हैं. नवरातिलोवा ने कहा, 'कैंसर का डबल अटैक गंभीर है लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है. मैं एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं. इससे थोड़ी देर के लिए बदबू आने वाली है, लेकिन मैं उससे लड़ूंगी.'

9 बार विम्बलडन खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा को आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए एक चैनल की कमेंट्री टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनके अब वर्चुअली रूप से ही इससे जुड़ने की उम्मीद है. बयान में कहा गया है, 'मार्टिना नवरातिलोवा को पहले चरण के गले के कैंसर का पता चला है. पूर्वानुमान अच्छा है और मार्टिना इस महीने अपना इलाज शुरू कर देंगी. कैंसर का प्रकार HPV है और यह स्पेशल ट्रीटमेंट लिए वास्तव में अच्छी तरह से प्रतिक्रिया करता है.'

Advertisement

मार्टिना नवरातिलोवा ने कहा कि उन्होंने पिछले सीजन के डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान अपनी गर्दन में एक बढ़े हुए लिम्फ नोड को देखा था और जब यह दूर नहीं हुआ तो उन्होंने बायोप्सी (ऊतक परीक्षण) के लिए जाने का फैसला किया. परिणामों ने पुष्टि की कि यह पहले स्टेज के गले का कैंसर है.

मार्टिना के नाम 18 ग्रैंड स्लैम टाइटल

बयान में आगे कहा गया है, 'जब मार्टिना नवरातिलोवा गले के टेस्ट से गुजर रही थी, तभी उनके ब्रेस्ट में गांठ सा प्रतीत हुआ जिसका गले के कैंसर से कोई संबंध नहीं था. ये दोनों कैंसर फर्स्ट स्टेज के हैं.' नवरातिलोवा को दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में गिना जाता है. मार्टिना ने 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 9 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन खिताब जीते.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement