Advertisement

फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगी नाओमी ओसाका, इस वजह से नाम वापस लिया

अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम से हटने का फैसला किया है. गत चैम्पियन एश बार्टी भी हिस्सा नहीं लेंगी.

Naomi Osaka ( File photo, AP) Naomi Osaka ( File photo, AP)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 27 सितंबर से शुरू हो रहा फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट
  • टूर्नामेंट के आयोजकों ने दर्शकों की संख्या में कटौती की है
  • फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से हालात बिगड़ रहे हैं

अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका ने बाएं पैर की ‘हैमस्ट्रिंग’ चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. इससे पेरिस में 27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में ओसाका हिस्सा नहीं लेंगी. गत चैम्पियन एश बार्टी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है.

ओसाका ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से मैं इस साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाऊंगी.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरी हैमस्ट्रिंग में अब भी दर्द है इसलिए मेरे पास क्ले कोर्ट की तैयारी के लिए समय नहीं होगा.’

Advertisement

क्ले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के आयोजकों ने दर्शकों की संख्या में और कटौती करने का फैसला किया है क्योंकि फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से हालात बिगड़ रहे हैं.

आयोजकों ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि अब पेरिस पुलिस विभाग ने दर्शकों की संख्या 5000 दर्शक प्रतिदिन कर दी है.

ओसाका तीसरी रैंकिंग पर काबिज हैं. पिछले महीने वेस्टर्न एवं सदर्न ओपन के दौरान वह ‘हैमस्ट्रिंग’ में चोट लगा बैठी थीं और इसी के कारण उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल से हटने का फैसला किया. अमेरिकी ओपन में भी वह काफी ज्यादा पट्टियां बांधकर खेल रही थीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement