Advertisement

Novak Djokovic, Australian Open: एयरपोर्ट पर रोका, होटल में रखा, जोकोविच के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर AUS में बवाल!

साल 2022 का पहला बड़ा टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जल्द ही शुरू होने वाला है. नोवाक जोकोविच इसमें हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, लेकिन वैक्सीन सर्टिफिकेट ना होने की वजह से अब उन्हें वापस लौटने को कह दिया गया है.

Novak Djokovic (File) Novak Djokovic (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाएंगे जोकोविच
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर हुआ हंगामा
  • जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटना होगा

Novak Djokovic, Australian Open: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की नए साल की शुरुआत शानदार नहीं रही है. 2022 का पहला बड़ा टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जल्द ही शुरू होने वाला है. नोवाक जोकोविच इसमें हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, लेकिन वैक्सीन सर्टिफिकेट ना होने की वजह से अब उन्हें वापस लौटने को कह दिया गया है. जबकि पहले आयोजकों की ओर से उन्हें छूट दी गई थी.

Advertisement

नोवाक जोकोविच को इस तरह छूट मिलने पर कई देशों ने आपत्ति जाहिर की थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन सरकार भी बैकफुट पर आ गई थी. ऐसे में नोवाक जोकोविच को वापस भेजने का फैसला करना पड़ा, लेकिन ये पूरा मामला क्या है जिसने टेनिस वर्ल्ड में भूचाल खड़ा कर दिया है.  

सर्टिफिकेट दिखाने को लेकर थी आपत्ति

कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया में 2022 की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हो रही है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की तरह यहां पर भी वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर नियम बनाया गया है. हालांकि, नोवाक जोकोविच ने कुछ वक्त पहले आपत्ति जताई थी कि वह किसी को ये क्यों बताएं कि उन्होंने वैक्सीन ली है या नहीं. इसी विवाद के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम भी वापस ले लिया था. 

Advertisement

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना आयोजकों के लिए बड़ा झटका था. इसलिए तमाम कोशिशों के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन की ओर से नोवाक जोकोविच को सर्टिफिकेट दिखाने से छूट दी गई. अभी जनवरी के शुरुआती दिनों में ही नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ मेडिकल छूट के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं.

हालांकि, इसको लेकर कई देशों ने आपत्ति जाहिर कर दी थी जिसमें भारत भी शामिल रहा. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को खुद आपत्ति जाहिर करनी पड़ी और कहा कि नियम हर किसी के लिए है, ऐसे में नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा अगर वह वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाते हैं. 

एयरपोर्ट पर रोका गया, होटल में रखा 

इसी वजह से जब नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंचे, तो वहां एयरपोर्ट पर उन्हें काफी देर तक रखा गया. इसके बाद उन्हें मेलबर्न के एक होटल में ले जाया गया, जहां क्वारनटीन किए जा रहे लोगों को रखा जा रहा है. नोवाक को यहां इसलिए ले जाया गया, ताकि वह यहां से ही सीधा वापसी की फ्लाइट पकड़ सकें.

ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर फोर्स की ओर से कन्फर्म किया गया कि नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है, दूसरी ओर जोकोविच के वकील ने कोर्ट में इस मामले को लेकर अपील दाखिल कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में भी इस पूरे विवाद को लेकर हंगामा मचा है, यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को सफाई देनी पड़ी है. 

Advertisement

भारत के अमन दहिया को भी वैक्सीन सर्टिफिकेट ना होने की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन में एंट्री नहीं मिल रही है. जिसपर भारत ने खासी नाराजगी व्यक्त की थी, क्योंकि नोवाक जोकोविच समेत कुछ खिलाड़ियों को इसकी छूट दे दी गई थी. आपको बता दें कि कोरोना की नई लहर के बीच ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है, जो 30 जनवरी तक चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement