Advertisement

Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz, Wimbledon 2024: विम्बलडन जीतकर महारिकॉर्ड बनाएंगे नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्कारेज भी कम नहीं...

नोवाक जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप 2024 में पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. अब फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा.

Novak Djokovic (@Getty Images) Novak Djokovic (@Getty Images)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप 2024 में पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. शुक्रवार (13 जुलाई) को लंदन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने 25वीं सीड इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 7,6 (2), 6-4 से हराया. अब रविवार (14 जुलाई) को होने वाले फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा.

Advertisement

फाइनल में होगी जोकोविच-अल्कारेज की टक्कर

कार्लोस अल्कारेज ने पुरुष सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया था. अल्कारेज मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन हैं. अल्कारेज ने पिछले साल नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता था. अब जोकोविच का लक्ष्य सेंटर कोर्ट पर मिली उस हार का बदला चुकता करने पर होगा.

36 साल के जोकोविच यदि फाइनल मुकाबला जीतते हैं तो वो वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट से आगे निकल जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते थे, लेकिन इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले आए थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी. नोवाक जोकोविच अपने टेनिस करियर का 37वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेलने जा रहे, जो ओपन युग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. वह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेनिश स्टार राफेल नडाल को काफी पीछे छोड़ चुके हैं.

Advertisement

वैसे कार्लोस अल्कारेज को हराना जोकोविच के लिए आसान नहीं रहने वाला है. अल्कारेज इससे पहले तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच थे और जीत भी हासिल की थी. 21 वर्षीय अल्कारेज तीनों तरह के कोर्ट घास, क्ले और हार्ड कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अब स्पेन का यह धुरंधर ओपन युग (1968 से शुरू) में 22 साल की उम्र से पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में कई चैम्पियनशिप जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग के साथ जुड़ने से केवल एक जीत दूर है. अल्कारेज 2022 में अमेरिकी ओपन और पिछले महीने फ्रेंच ओपन में भी विजेता बने थे.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
37- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement