Advertisement

Novak Djokovic Retirement: नोवाक जोकोव‍िच लेंगे राफेल नडाल से पहले संन्यास, मां ने बताया रिटायरमेंट प्लान!

Novak Djokovic Retirement 2023: नोवाक जोकोविच के संन्यास लेने की उम्मीद राफेल नडाल से पहले है, क्योंकि खुद जोकोव‍िच की मां ने इन अटकलों को हवा दी है. हाल में विम्बलडन 2023 के ख‍िताबी मुकाबले में नोवाक जोकोव‍िच को कार्लोस अल्कराज के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Novak Djokovic retirement (Photo: Reuters) Novak Djokovic retirement (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

Novak Djokovic Retirement Update: दिग्गज टेनिस ख‍िलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने चिर प्रत‍िद्वंदी राफेल नडाल से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं. दरअसल, नोवाक जोकोव‍िच के परिजनों ने इस मामले को हवा दी है. यदि जोकोविच के परिवार की बातें सच हैं, तो उनका रिटायरमेंट संभवतः नडाल की वापसी से पहले हो सकता है. वहीं जोकोविच की मां ने भी रिटायरमेंट को लेकर कई बातें कहीं हैं. नोवाक जोकोविच विम्बलडन 2023 के फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कराज के सामने हार गए थे. 

Advertisement

टेनिस के दिग्गज ख‍िलाड़ी रोजर फेडरर ने पिछले साल ही संन्यास लिया था. वहीं नडाल चोटिल चल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है बिग थ्री में से एक नोवाक जोकोविच दुनिया भर के फैन्स को झटका देने की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि जोकोव‍िच की फैम‍िली ने रिटायरमेंट को लेकर कुछ बातें की हैं. ऐसे में वो नडाल के अंतिम प्रोफेशनल टूर से पहले संन्यास ले सकते हैं. 

दरअसल, नोवाक जोकोव‍िच पर एक नई डॉक्युमेंटी 'नोवाक जोकोव‍िच-अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी मां दीजाना ने अपने बेटे के बारे में कई बातें की हैं. दीजाना ने कहा कि उनके बेटे ने "सब कुछ" हासिल कर लिया है. जो कुछ भी वह तुरंत पाना चाहता था, उसे वह मिला है.अब सब कुछ उस पर निर्भर है, मेरे अनुसार वो (नोवाक) अभी संन्यास ले सकते हैं, उन्होंने हर जगह विजय प्राप्त की है. 

Advertisement

वहीं नोवाक के पिता श्रीदान जोकोविच (Srdjan Djokovic) ने भी कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा जल्द से जल्द रिटायमेंट ले ले. श्रीदान ने कहा, “जहां तक उसके लिए मेरी इच्छाओं का सवाल है, वह सात-आठ साल पहले ही उन सभी को पूरा कर चुका है. बाकी सब कुछ बोनस है. टेनिस उसकी जिंदगी का एक हिस्सा है, सब कुछ नहीं.' 

दरअसल, नोवाक जोकोव‍िच के पास विम्बललडन 2023 के दौरान यह सुनहरा मौका था कि वह सेरेना विल‍ियम्स के 24 ग्रैंड स्लैम्स ख‍िताबों की बराबरी कर लेते. पर कार्लोस अल्कराज ने उनका सपना ख‍िताबी विम्बलडन मुकाबले में तोड़कर रख दिया. 

नडाल ने भी दी थी रिटायरमेंट को लेकर हिंट 

इस साल की शुरुआत में मई में नडाल कूल्हे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन 2023 से हट गए. थे. जिसके कारण वो लम्बे अर्से से कोर्ट से बाहर रह ही रहे थे. तब नडाल ने भी खुलासा किया कि अगला साल उनका कर‍ियर के लिहाज से अंतिम होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement