Advertisement

US Open: होटल नहीं किराए के घर में ठहरे हैं टेनिस स्टार जोकोविच, क्या है वजह?

नोवाक जोकोविच यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान होटल के बजाय किराए पर बड़ा घर लेकर ले रहे हैं. वह दो पखवाड़े तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए 40,000 डॉलर (29 लाख रुपये) किराया दे रहे हैं.

Novak Djokovic (AP) Novak Djokovic (AP)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 40,000 डॉलर (29 लाख रु.) किराया दे रहे हैं जोकोविच
  • जोकोविच सहित 8 खिलाड़ियों ने लॉन्ग आइलैंड में पूरा घर किराए पर लिया है
  • इनमें सेरेना विलियम्स और मिलोस राओनिच भी शामिल हैं

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने अपने शानदार करियर में अब तक 14 करोड़ डॉलर के अलावा विज्ञापनों से भी कई करोड़ डॉलर कमाए हैं और ऐसे में अगर वह यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान होटल के बजाय किराए पर बड़ा घर लेकर ले रहे हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं.

वह दो पखवाड़े तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए 40,000 डॉलर (29 लाख रुपये) किराया दे रहे हैं, लेकिन उनके शब्दों में इससे मिलने वाले आराम की कोई लागत नहीं है.

Advertisement

जोकोविच ने दूसरे दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘जैसे ही हमें होटल के बजाय के किसी घर में रहने का विकल्प दिया गया, मैंने तुरंत इस पर अमल किया. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया.’

उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी के पास ऐसा मौका था. यह केवल शीर्ष खिलाड़ियों के लिए ही विशेषाधिकार नहीं था. कोई भी पैसा खर्च करके किराए के घर में रह सकता था. मैं जानता हूं कि बहुत कम खिलाड़ी किराए पर घर लेकर रह रहे हैं, लेकिन यह अपनी पसंद है.’

इस साल कोरोना वायरस के बावजूद यूएस ओपन में भाग ले रहे अधिकतर खिलाड़ियों ने आधिकारिक टूर्नामेंट होटल में ठहरने को प्राथमिकता दी. अमेरिकी टेनिस संघ उसमें प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक कमरे का भुगतान कर रहा है. यदि कोई खिलाड़ी अपने सहयोगी के लिए अलग से कमरा चाहता है तो उसका भुगतान उसे करना होगा.

Advertisement

जोकोविच सहित आठ खिलाड़ियों ने लॉन्ग आइलैंड में पूरा घर किराए पर लिया है इनमें सेरेना विलियम्स और मिलोस राओनिच भी शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement