Advertisement

Novak Djokovic Visa Issue: 'कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते मिली छूट', जोकोविच के वकीलों की अदालत में दलील

ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों ने वैक्सीनेशन से जुड़ी शर्तें नहीं पूरी करने को वजह बताकर जोकोविच का प्रवेश वीजा रद्द कर दिया था. वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच को आव्रजन विभाग के होटल में रखा गया है. जहां वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

Novak Djokovic (getty) Novak Djokovic (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • वकीलों के मुताबिक जोकोविच कोरोना की चपेट में आए थे
  • जोकोविच के मामले पर  सोमवार को होगी सुनवाई

Novak Djokovic Visa Issue: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच इस समय काफी मुश्किलों में हैं. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के वैक्सीनेशन के नियमों में छूट दी गई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों ने वैक्सीनेशन से जुड़ी शर्तें नहीं पूरी करने को वजह बताकर उनका प्रवेश वीजा रद्द कर दिया गया.

प्रवेश वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच को आव्रजन विभाग के होटल में रखा गया है. जहां वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अब जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वैक्सीनेशन में छूट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जोकोविच के वकीलों के मुताबिक दिसंबर में कोरोना वायरस की चपेट में आने के चलते इस सर्बियाई खिलाड़ी को वैक्सीनेशन में छूट दी गई थी. उनके वकीलों ने शनिवार को एक अदालत में फाइल की गई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

फाइल की गई रिपोर्ट के मुताबिक जोकोविच के पहले सकारात्मक कोविड पीसीआर टेस्ट की तारीख 16 दिसंबर 2021 को थी. वकीलों ने संघीय अदालत में जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश वीजा रद्द करने के फैसले को पलटने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने अंदालत से मांग की है कि जोकोविच को आव्रजन होटल से निकलने की अनुमति दी जाए, ताकि वह टूर्नामेंट की तैयारी कर सकें. जोकोविच के मामले पर सुनवाई सोमवार को होगी.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने जोकोविच को लेकर ट्विटर पर लिखा था, 'जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है. नियम से बढ़कर कोई नहीं है, खासकर जब हमारे सीमाओं की बात आती है. कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है. हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं. कोविड-19 से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर यहां पर है. हम सतर्क रहना जारी रख रहे हैं.'

Advertisement

34 साल के जोकोविच की नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम पर हैं. वह फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से खेला जाने वाला है. लेकिन मौजूदा विवाद के चलते उनका टूर्नामेंट में भाग लेना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement