Advertisement

Novak Djokovic, French Open 2023: जोकोविच ने रचा इतिहास, नडाल को पछाड़ा, फ्रेंच ओपन फाइनल में रुड को हराया

फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. उन्होंने कैस्पर रुड को सीधे सेटों में 7-6, 6-3, 7-5 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है...

नोवाक जोकोविच ने जीता फ्रेंच ओपन 2023 खिताब. नोवाक जोकोविच ने जीता फ्रेंच ओपन 2023 खिताब.
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

Novak Djokovic, French Open 2023: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रविवार (11 जून) को खेल गए मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रुड (Casper Ruud) को 7-6, 6-3, 7-5 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया है.

Advertisement

वर्ल्ड नंबर-3 जोकोविच का यह किसी भी ग्रैंड स्लैम का 34वां फाइनल था, जबकि रुड के करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. रुड अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके हैं.

जोकोविच ने तोड़ा नडाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जोकोविच ने यह खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के मामले में स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पछाड़ दिया है. जोकोविच ने अब तक सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. जबकि नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. नंबर-3 पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर

नोवाक जोकोविच: 23
राफेल नडाल: 22
रोजर फेडरर: 20

तीसरी बार जीता है फ्रेंच ओपन खिताब

जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन में दबदबा रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं. उसके बाद विम्बलडन के 7 खिताब अपने नाम किए. जबकि फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन टूर्नामेंट में 3-3 चैम्पियन रहे हैं.

Advertisement

जोकोविच के ग्रैंड स्लैम टाइटल

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10
फ्रेंच ओपन: 3
विम्बलडन: 7
यूएस ओपन: 3

फ्रेंच ओपन 2023 में जोकोविच का सफर

पहला राउंड: कोवासेविक को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया
दूसरा राउंड: फुकसोविक्स को 7-6, 6-0, 6-3 से मात दी
तीसरा राउंड: फोकिना को 7-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी
प्री-क्वार्टर फाइनल: वरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया
क्वार्टर फाइनल: खचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराया
सेमीफाइनल: अल्कारेज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से मात दी
फाइनल: कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी भी फाइनल देखने पहुंचे

जोकोविच और रूड के बीच यह फाइनल मुकाबला देखने के लिए फुटबॉल के दिग्गज भी पहुंचे थे. फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे और स्वीडन के दिग्गज फुटबॉलर ज्लातन इब्राहिमोविच भी दर्शकों के बीच देखे गए. दोनों खिलाड़ी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं. इब्राहिमोविच ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लिया है. इन दोनों के अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड भी नजर आए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement